गोरखपुर

पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को दे रही है विशेष सुविधा, गोरखपुर से होकर गुजरेगी कई स्पेशल ट्रेनें…हजारों सीट हैं अवेलेबल

भीषण गर्मी में हजारों यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे की यह पहल राहत देने वाली है। गोरखपुर स्टेशन से होकर कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, भीषण गर्मी में यात्रियों को रेलवे दे रही है विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर होकर गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। इन स्पेशल ट्रेनों में आने वाले दिनों के लिए विभिन्न श्रेणियों में हजारों सीटें मौजूद हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते आरक्षण कराकर अपनी यात्रा को आसान बनाएं।

(1) 05049 छपरा–अमृतसर स्पेशल में 1 अगस्त को एसी तृतीय इकोनॉमी में 369 और 8 अगस्त को 535 बर्थ अवेलेबल हैं, 05305 छपरा–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल में 28 और 31 जुलाई को एसी तृतीय इकोनॉमी में 670-670 सीटें खाली हैं।

ये भी पढ़ें

महिलाओं की अश्लील तस्वीरें वायरल, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, परिजन बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो कर लेंगे आत्मदाह

(2) 05060 लालकुंआ–कोलकाता स्पेशल में 31 जुलाई, 7 अगस्त और 14 अगस्त को सभी श्रेणियों में करीब 1000 बर्थ अवेलेबल हैं, 04118 लालकुंआ–प्रयागराज और 04182 लालकुंआ–झांसी स्पेशल ट्रेनों में भी गोरखपुर से यात्रा करने वालों के लिए 25 जुलाई से 6 अगस्त तक के बीच की तिथियों में पर्याप्त सीटें मौजूद हैं।

(3) 05029 वाराणसी सिटी–लालकुंआ और 05030 लालकुंआ–वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेनों में 26 से 31 जुलाई तक एसी द्वितीय, तृतीय और स्लीपर श्रेणियों में सैकड़ों सीटें अवेलेबल हैं।

(4) 09044 बढ़नी–बांद्रा टर्मिनल (वाया गोरखपुर-कानपुर) ट्रेन में 11 और 18 अगस्त को तृतीय एसी और स्लीपर श्रेणी में करीब 1100 सीटें खाली हैं, 09196 मऊ–बड़ौदा स्पेशल में 29 जुलाई और 5 अगस्त को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एसी और स्लीपर में करीब 1000 सीटें अवेलेबल हैं।

ये भी पढ़ें

गुजरात की पांच महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी की उम्र 22 से 27 वर्ष

Published on:
25 Jul 2025 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर