गोरखपुर

हनुमान जयंती पर गोरखपुर में बजरंग दल की निकली शौर्य यात्रा…केसरिया झंडों से पटा शहर

गोरखपुर ने शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर हर जगह भक्तिपूर्ण माहौल चल रहा है। शहर से लेकर देहात तक लोग भंडारे का आनंद ले रहे हैं। इस बीच शनिवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विशाल शौर्य यात्रा निकाला।

2 min read
Apr 12, 2025

गोरखपुर में आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के तत्वाधान में महानगर के दक्षिणी और उत्तरी जिले में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए। जिसमें दक्षिण जिले में आर्य नगर प्रखंड संयोजक सूर्या श्रीवास्तव सह संयोजक विकास यादव राहुल यादव के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो कच्ची बगिया काली मंदिर से प्रारंभ हो कर घसकटरा चौराहा और फिर इलाहीबाग चौराहा होते हुए काली मंदिर कच्ची बाग पर पूर्ण हुई।

श्री हनुमान की निकली भव्य शोभा यात्रा

यात्रा में भगवान श्री हनुमान की भव्य झांकी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही थी सजे रथ को बजरंग दल के नौजवान अपने हाथों से खींच रहे थे। भारत माता और अन्य महापुरुषों के रूप में घोड़े पर झांकियां यात्रा में सम्मिलित थी। यात्रा में सैकड़ो की संख्या में नौजवान अपने हाथों में ध्वजा लिए मुख्य झांकी के आगे पीछे चल रहे थे यात्रा में माता बहनों की भी अच्छी संख्या में उपस्थित सर्व समाज की सहभागिता दर्शा रही थी।

भगवान हनुमान लाखों लाख युवाओं के आराध्य

इससे पूर्व सुबह यात्रा प्रारंभ करने पर विश्व हिंदू परिषद के युवाओं की शाखा बजरंग दल के प्रांत संयोजक दुर्गेश राव परिषद के प्रांत मीडिया प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी आदि ने उपस्थित नौजवानों को संबोधित कर उनको भगवान श्री हनुमान के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान हनुमान लाखों लाखों युवाओं के आराध्य हैं और युवाओं को उनके ज्ञान और शील की ऊर्जा लेकर देश समाज के कार्य में लगना चाहिए।

कार्यक्रम के उपरांत हुई आरती फिर भव्य भंडारा

वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर महानगर के उत्तरी जिले में भारी संख्या में नौजवानों ने सरस्वती विद्या मंदिर में एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का संयुक्त पाठ कर हिंदू समाज की एकता का संदेश दिया।कार्यक्रम के उपरांत भगवान श्री हनुमान की भव्य आरती एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग मंत्री शीतल,जिला अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह, जिला मंत्री अनूप ,सूर्यनाथ सिंह, महानगर संगठन मंत्री सोमेश, विश्वजीत अग्रहरि ,राहुल यादव, विकास यादव ,शुभम कुशवाहा, अजय जायसवाल, कार्तिक कुमार ,अभिषेक कुमार अजय कुमार गौतम ,शेखर कुमार, आलोक कुमार ,मनोज अग्रहरि ,राजू गुप्ता आयुष गुप्ता समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं भक्तजन उपस्थित रहे।

Updated on:
12 Apr 2025 04:37 pm
Published on:
12 Apr 2025 04:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर