
मुरादाबाद में धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती..
Hanuman Jayanti celebrated with great pomp in Moradabad: मुरादाबाद जिले में आज शनिवार को हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह होते ही भक्तों का मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा। भक्तों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाकर आरती उतारी और लड्डुओं का भोग लगाया।
हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था। रंग-बिरंगे गुब्बारों और आकर्षक लाइटिंग से मंदिरों को भव्य रूप दिया गया। बजरंग बली के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
भक्तों ने स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण किए और मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा, हनुमान बाहूक और पंचमुखी हनुमान का पाठ किया। दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी गई और लड्डुओं का भोग लगाकर प्रार्थना की गई। यह क्रम सुबह से दोपहर तक चलता रहा।
रेलवे कॉलोनी स्थित श्री मनोकामना हनुमान मंदिर में विशेष तैयारियां की गई थीं। मंदिर प्रबंधन ने भव्य सजावट के साथ भक्तों के लिए व्यापक इंतजाम किए। दोपहर 12 बजे तक मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
Published on:
12 Apr 2025 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
