31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती, सुबह से ही मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Hanuman Jayanti: मुरादाबाद में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। भव्य सजावट, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड और भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।

less than 1 minute read
Google source verification
Hanuman Jayanti celebrated with great pomp in Moradabad

मुरादाबाद में धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती..

Hanuman Jayanti celebrated with great pomp in Moradabad: मुरादाबाद जिले में आज शनिवार को हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह होते ही भक्तों का मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा। भक्तों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाकर आरती उतारी और लड्डुओं का भोग लगाया।

भव्य सजावट से खिले मंदिर परिसर

हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था। रंग-बिरंगे गुब्बारों और आकर्षक लाइटिंग से मंदिरों को भव्य रूप दिया गया। बजरंग बली के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ

भक्तों ने स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण किए और मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा, हनुमान बाहूक और पंचमुखी हनुमान का पाठ किया। दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी गई और लड्डुओं का भोग लगाकर प्रार्थना की गई। यह क्रम सुबह से दोपहर तक चलता रहा।

यह भी पढ़ें:समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप, हाईकोर्ट ने सभी प्रत्याशियों को भेजा नोटिस

श्री मनोकामना हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन

रेलवे कॉलोनी स्थित श्री मनोकामना हनुमान मंदिर में विशेष तैयारियां की गई थीं। मंदिर प्रबंधन ने भव्य सजावट के साथ भक्तों के लिए व्यापक इंतजाम किए। दोपहर 12 बजे तक मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।