31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप, हाईकोर्ट ने सभी प्रत्याशियों को भेजा नोटिस

Kundarki News: कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा विधायक रामवीर सिंह समेत सभी प्रत्याशियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Challenge to election of BJP MLA Ramveer Singh from Kundarki

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप

Kundarki News Hindi: मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में विजयी भाजपा विधायक रामवीर सिंह समेत सभी प्रत्याशियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल की अदालत ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान द्वारा दाखिल चुनाव याचिका पर दिया।

रामवीर सिंह पर सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव जीतने का आरोप

याचिका में मोहम्मद रिजवान ने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया। अदालत ने विधायक रामवीर सिंह सहित सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिया है कि वे पांच अगस्त तक अपने साक्ष्यों के साथ लिखित जवाब दाखिल करें।

समाचार पत्र में नोटिस प्रकाशन का आदेश

कोर्ट ने नोटिस की तामील सुनिश्चित कराने के लिए इसे महानिबंधक द्वारा चयनित समाचार पत्र में प्रकाशित करने का भी आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:अमरोहा पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, कोतवाली प्रभारी घायल, 2 तस्कर गिरफ्तार

गैरहाजिरी में भी होगी मामले की सुनवाई

न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि प्रतिवादी अगली सुनवाई में उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में भी मामले की सुनवाई की जाएगी।