गोरखपुर

साहब बचाओ…पत्नी धमकाती है, कहती है …मारकर नीले ड्रम में भर दूंगी

गोरखपुर में शादी के नौ माह बाद ही पति और पत्नी के बीच रिश्ते इस कदर बिगड़े कि दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पति ने तो बाकायदा इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस तक कर डाला है।

less than 1 minute read
Dec 18, 2025
फोटो सोर्स: सोशल इमेज, थाना चिलुआताल

गोरखपुर में एक पति अपनी पत्नी से बख्शने की गुहार लगा रहा है। उसका आरोप है कि पत्नी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। बात-बात पर कहती है कि नीले ड्रम में भरकर जान से मार दूंगी। पीड़ित ने बताया कि पत्नी चाहती है कि उसके मायके में रहकर वहां सबका काम काज करूं, जब इस बात को मना कर दिया गया तो पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर मेरे बड़े भाई और बहनोई पर छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।

ये भी पढ़ें

डेढ़ साल के बच्चे की किडनी निकालने का आरोप, 7 डॉक्टरों पर केस, राजस्थान से मथुरा इलाज कराने आया था किसान

पत्नी ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, पत्नी ने भी पति को कटघरे में किया खड़ा

यह मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का है, उसने प्रेस कांफ्रेंस कर बकायदा पत्नी और उसके घरवालों पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा कि इसकी गहराई से जांच हो उसके पास सीसीटीवी फुटेज भी है। दूसरी तरफ महिला का कहना है कि जेठ और ननदोई ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की। किसी तरह उसने खुद को उनके चंगुल से छुड़ाया। महिला का आरोप है कि अपनी गलती छिपाने के लिए दोनों उसकी हत्या भी कर सकते हैं। इस मामले में SO चिलुआताल सूरज सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

15 हजार की रिश्वत लेते दीवान को एंटी करप्शन ने दबोचा, थाना प्रभारी पर भी बड़ा इल्ज़ाम…थाने में मची रही अफरा तफरी

Updated on:
18 Dec 2025 09:19 pm
Published on:
18 Dec 2025 09:18 pm
Also Read
View All
गोरखपुर में सीएम योगी बोले…हम माफिया नहीं, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट देते हैं, शहर को मिला 137 करोड़ का नया हाइटेक ब्रिज

गोरखपुर में पूर्व रेलकर्मी का एक करोड़ का मकान कुर्क…बेटे के साथ था वांछित,गैंगस्टर एक्ट मामले में हुई बड़ी कारवाई

यूपी में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब! 1100 करोड़ लगाकर यह कंपनी गोरखपुर में बनाएगी विशाल प्लांट, खुलेंगे रोजगार के रास्ते

बच्चों के खाने में कीड़ा, स्कूल बना अखाड़ा: गोरखपुर में महिला प्रिंसिपल और रसोइया के बीच जमकर हुई हाथापाई

नहीं पालूंगी बेवफा पति की औलाद,मां ने नवजात को दूध पिलाने से किया इंकार…बोली, फेंक दो कूड़ेदान में, नहीं रहा गया कोई रिश्ता

अगली खबर