गोरखपुर

गोरखपुर में दबंगों का तांडव, गगहा में उधार सामान न देने पर दुकानदार पर हमला… सिर फटा

गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल जिले स्थित गगहा थानाक्षेत्र के बलुआ बुजुर्ग में दबंगों के तांडव से दुकानदारों में दहशत फैल गई। यहां उधारी समान न देने पर दबंगों ने एक दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Mar 18, 2025

गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के बलुआ बुजुर्ग में दबंगों ने दुकानदार को सिर्फ इसलिए मारपीट कर घायल कर दिया क्योंकि उसने इन लोगों को उधारी में किराने का सामान नहीं दिया। हमले में दुकानदार का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।दबंगों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की।

उधारी न देने पर दबंगों ने दुकानदार को मारकर सिर फोड़ा

जानकारी के मुताबिक नीतिश गुप्ता निवासी बलुआ बुजुर्ग की गगहा गजपुर रोड पर किराना की दुकान है। 14 मार्च की रात करीब साढ़े दस बजे कुछ युवक दुकान पर पहुंचे और उधार सामान की मांग करने लगे। नीतिश ने उधार देने से इनकार किया इस पर दबंग गाली देते हुए चले गए, लेकिन थोड़ी ही देर में वे फिर लौटे और दुकान में घुसकर नीतिश पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों की पिटाई से दुकानदार का सिर फट गया।

चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

दबंगों ने दुकान में तोड़फोड़ की लेकिन आसपास के लोगों के जुटते ही वे भाग निकले इस बीच उनकी बाइक भी छूट गई।स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से जांच पड़ताल शुरू किया।गगहा पुलिस ने रविवार को पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गगहा थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Published on:
18 Mar 2025 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर