गोरखपुर

PAC जवान के तीन बेटे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए सफल…क्षेत्र में खुशी की लहर

यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में एक ही परिवार के तीन भाई चयनित हुए हैं। अपनी सफलता का श्रेय इन्होंने अपने पिता PAC जवान राजकिशोर पाल और मां को दिया है, पूरे परिवार और गांव में इस सफलता पर हर्ष का माहौल है।

less than 1 minute read
Mar 18, 2025

गोरखपुर जिले में एक परिवार ऐसा भी है जिसमें तीन भाइयों का चयन एक साथ ही यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में हो गया है, ताज्जुब है कि पिता राजकिशोर पाल भी PAC जवान हैं। जैसा कि मालूम हो गुरुवार को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट निकला इसमें जिले के दूबियारी गांव के(पाल टोला) के तीन सगे भाई धीरज पाल, नीरज पाल और अमन पाल का चयन होते ही परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई।

सिपाही भर्ती परीक्षा में तीन भाई सफल

मध्यम वर्गीय इस परिवार में रहने वाले तीनों बच्चे ने कड़ी मेहनत करने के बाद यह रिजल्ट हासिल किया है। पिता राजकिशोर पाल लखनऊ में PAC के जवान हैं। उनके पिता सेना में थे। बीते दिनों उनके पिता की मृत्यु के बाद परिवार का पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी राज किशोर तीन भाई हैं।आज उनके परिवार के तीनों बच्चे एक साथ कामयाब हुए हैं। समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है। तीनों भाइयों ने बताया कि यही उनकी मंजिल नहीं है, आगे भी वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहेंगे।

Published on:
18 Mar 2025 05:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर