यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में एक ही परिवार के तीन भाई चयनित हुए हैं। अपनी सफलता का श्रेय इन्होंने अपने पिता PAC जवान राजकिशोर पाल और मां को दिया है, पूरे परिवार और गांव में इस सफलता पर हर्ष का माहौल है।
गोरखपुर जिले में एक परिवार ऐसा भी है जिसमें तीन भाइयों का चयन एक साथ ही यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में हो गया है, ताज्जुब है कि पिता राजकिशोर पाल भी PAC जवान हैं। जैसा कि मालूम हो गुरुवार को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट निकला इसमें जिले के दूबियारी गांव के(पाल टोला) के तीन सगे भाई धीरज पाल, नीरज पाल और अमन पाल का चयन होते ही परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई।
मध्यम वर्गीय इस परिवार में रहने वाले तीनों बच्चे ने कड़ी मेहनत करने के बाद यह रिजल्ट हासिल किया है। पिता राजकिशोर पाल लखनऊ में PAC के जवान हैं। उनके पिता सेना में थे। बीते दिनों उनके पिता की मृत्यु के बाद परिवार का पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी राज किशोर तीन भाई हैं।आज उनके परिवार के तीनों बच्चे एक साथ कामयाब हुए हैं। समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है। तीनों भाइयों ने बताया कि यही उनकी मंजिल नहीं है, आगे भी वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहेंगे।