गोरखपुर में दिल्ली जाने वाले स्पाइस जेट के विमान के लगभग छह घंटे की देरी पर गोरखपुर एयरपोर्ट पर एक महिला ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने परिसर में तोड़फोड़ भी की।
गोरखपुर एयरपोर्ट पर बीते दिनों दिल्ली की फ्लाइट देर होने पर एक महिला ने जमकर हंगामा किया, इतना ही नहीं उसने सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मिस बिहेव करने के साथ ही कंप्यूटर भी तोड़ दिया। महिला इतनी उग्र थी कि जब एयरपोर्ट निदेशक ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह उनसे भी उलझ गई।
गोरखपुर एयरपोर्ट पर यह घटना 21 जून को हुई थी, उस दिन दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के साढ़े छह घंटे उड़ान में देरी पर महिला यात्री के एयरपोर्ट पर हंगामे की रिपोर्ट निदेशक ने उच्च अफसरों को भेज दी है। महिला यात्री से काउंटर पर लगे कंप्यूटर क्षतिग्रस्त करने के साथ सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता का भी आरोप है। विमानन कंपनी स्पाइस जेट के मैनेजर ने एयरपोर्ट निदेशक को पत्र लिखा था। 21 जून को स्पाइस जेट का विमान तकनीकी कारणों से छह घंटे लेट था। दिल्ली जाने वाले यात्रियों में काफी गुस्सा था।
यात्रियों के भारी दबाव पर एयरफोर्स से परमिशन लेकर स्पाइस जेट की फ्लाइट 21 जून को रात 9:55 बजे विशेष अनुमति के बाद दिल्ली के लिए उड़ी थी। देर होने से नाराज एक महिला यात्री ने एयरपोर्ट परिसर में हंगामा कर दिया। विमानन कंपनी की तरफ से आरोप लगाया गया कि महिला यात्री ने चेक-इन काउंटर पर कंप्यूटर क्षतिग्रस्त कर दिया और सुरक्षाकर्मी से बदसलूकी की।इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया है। इसके बाद महिला यात्री के विरुद्ध रिपोर्ट महानिदेशालय और उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।