Heavy Rainfall: देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने यूपी और दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, उत्तराखंड में भी आज भारी बारिश का अलर्ट है।
Heavy Rainfall: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सोनभद्र और लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी झमाझम बारिश की संभावना है।
IMD ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, नागालैंड,मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, असम और ओडिशा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्य बारिश की संभावना है।
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी एक बार फिर से बारिश शुरू हो गया है। इसकी वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।