गुना

छुट्टियां घोषित, गर्मी से लेकर दिवाली तक इतने दिन के मिलेंगे अवकाश, देखें लिस्ट

holidays for teachers and students: शिक्षा विभाग ने नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए वर्ष भर की प्रमुख छुट्टियों की जानकारी दी गई है।

2 min read
Apr 11, 2025

holidays for teachers and students: मध्य प्रदेश के गुना शिक्षा विभाग ने नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में गर्मी, दशहरा, दीपावली और ठंड की छुट्टियों के साथ-साथ अन्य पर्वों और विशेष अवसरों की अवकाशों को भी शामिल किया गया है। इससे न केवल छात्र लाभान्वित होंगे, बल्कि शिक्षकों को भी मानसिक विश्रांति का अवसर मिलेगा।

गर्मी की छुट्टियां

शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से 31 मई तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान शिक्षकों को कुल 31 दिन का अवकाश मिलेगा। वहीं विद्यार्थियों के लिए यह अवकाश अवधि अधिक रखी गई है। छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टियां एक मई से 15 जून तक रहेंगी, जिससे उन्हें कुल 46 दिन का अवकाश प्राप्त होगा। यह समय विद्यार्थियों के लिए आराम करने, यात्रा करने और नए कौशल सीखने के लिए उपयुक्त रहेगा।

दशहरा में छुट्टी

दशहरे के पर्व पर भी विद्यार्थियों और शिक्षकों को विश्राम का अवसर मिलेगा। कैलेंडर के अनुसार, दशहरा अवकाश एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक रहेगा। तीन दिन की यह छुट्टी विद्यार्थियों को पारंपरिक रीति-रिवाजों में भाग लेने और पारिवारिक मेल-जोल बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।

दीपावली में इतने दिन का अवकाश

भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक, दीपावली के अवसर पर स्कूलों में छह दिन का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रहेगा। इस अवधि में विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही दीपावली की तैयारियों, पूजा-पाठ और सामाजिक आयोजनों में भाग लेने के साथ-साथ परिवार के साथ समय बिताने का लाभ उठा सकेंगे।

ठंड में मिलेगी इतने दिन की छुट्टी

शीतकालीन अवकाश की बात करें तो विद्यार्थियों के लिए यह अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक रखा गया है। सर्दियों के इस ठंडे मौसम में कुल पांच दिन की छुट्टी विद्यार्थियों को नई ऊर्जा के साथ पुनः पढ़ाई में लौटने का मौका देगी। यह अवकाश सैर-सपाटे और आराम के लिए आदर्श रहेगा।

अन्य पर्वों की भी छुट्टियां शामिल

इसके अलावा कैलेंडर में वर्ष भर के अन्य प्रमुख पर्वों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। इससे स्कूल प्रशासन को पाठ्यक्रम की योजना बनाने और बच्चों को विविध सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए अवसर देने में सहायता मिलेगी।

Updated on:
11 Apr 2025 09:51 am
Published on:
11 Apr 2025 09:48 am
Also Read
View All

अगली खबर