गुना

‘घर के साथ दुल्हन देने की योजना शुरू करो’, नपा के नोटिस का दिव्यांग ने दिया जवाब

MP News: शादी की शर्त के कारण अयोग्य हुए दिव्यांग पवन ने कलेक्टर से ऐसी योजना शुरू करने की गुहार लगाई, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। जानिए क्या है ये पूरा मामला।

less than 1 minute read
Aug 13, 2025
pm awas yojana condition divyang appeal give bride also guna (फोटो-सोशल मीडिया)

MP News: मध्य प्रदेश के गुना के आरोन में सरकारी योजना की गाइडलाइन एक दिव्यांग के लिए परेशानी का कारण बन गई है। इसकी वजह से वह अपात्र हो रहा है। अब वह कलेक्टर से मदद की गुहार लगा रहा है। दरअसल दिव्यांग हितग्राही ने पीएम आवास योजना के तहत आवेदन किया था जिसमें जांच के बाद उसे अपात्र माना गया है।

हितग्राही को भेजे गए पत्र में नप ने बताया है कि जांच में अविवाहित पाए गए हैं। जबकि योजना के तहत पत्नी का होना जरूरी है। ऐसे में आप यदि तीन दिन में विवाहित होने का साक्ष्य दे सकें तो ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे अन्यथा बाहर हो जाएंगे। खबर के अंत में देखे दिव्यांग पवन का वीडियो।

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: PM आवास योजना 2.0 में सब्सिडी कटौती, अब अपनी जेब से देने होंगे 87000 रुपए

यहां समझे पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक आरोन के वार्ड 15 निवासी दिव्यांग पवन अहिरवार का नाम दो महीने पहले प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (PM Awas Yojana) में स्वीकृत हुआ था। वो कुटीर पाने की तैयारी कर ही रहे थे। इसी दौरान 30 जुलाई को नगर परिषद से नोटिस आ गया। इसमें लिखा था कि आवेदन में पति/पत्नी का नाम दर्ज नहीं है, जांच में आप अविवाहित पाए गए हैं और योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार सिंगल पात्र नहीं हैं। अगर आपके पास शादी का सबूत है तो तीन दिन में जमा करें, अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

मंगलवार को पवन जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर को नोटिस दिखाकर बोले साहब । घर चाहिए या दुल्हन? तीन दिन में शादी करना क्या कोई सरकारी योजना है? यह सुनते ही वहां मौजूद लोग हंसी नहीं रोक पाए। पवन ने कहा, अगर शादी के बिना घर नहीं मिलेगा तो सरकार को सीधे 'घर संग दुल्हन योजना' शुरु कर देनी चाहिए। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया।

ये भी पढ़ें

MP में जल्द वापसी को तैयार मानसून, 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Published on:
13 Aug 2025 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर