गुना

मेरा 29वां तबादला है… विदाई के समय पूर्व एसपी ने कह दी बड़ी बात

MP News: एसपी का तबादला होने पर उनका विदाई और नवागत एसपी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।इस दौरान पूर्व एसपी भावुक हो गए और जमीर को लेकर बड़ी बात कह दी है।

less than 1 minute read
May 01, 2025

MP News: गुना में एसपी का तबादला होने पर उनका विदाई और नवागत एसपी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व एसपी के कार्यकाल के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा रहे। अध्यक्षता समाजसेवी नुरुल हसन नूर ने की।

समारोह में जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल, एडवोकेट महावीर तोमर भी मंचासीन रहे। स्वागत एवं समान समारोह की शुरुआत पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा ने एसपी संजीव कुमार सिंहा(SP Sanjeev Kumar Sinha) के कार्यकाल की सराहना की। वहीं नवागत एसपी अंकित सोनी ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि वह गुना जिले में सोशल पुलिसिंग पर जोर देने वाले हैं।

जो जमीर बोले वही करना चाहिए

कार्यक्रम को संबोधित कर रहे पूर्व एसपी संजीव कुमार सिंहा(SP Sanjeev Kumar Sinha) समारोह से अभिभूत नजर आए। सिंहा ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि जो जमीर बोले वही करना चाहिए। सिंहा ने अपने अधीनस्थों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि अब तक 29 बार उनका तबादला हुआ है। लेकिन जिस जगह अधिक समय बिताने का अवसर मिल जाए, वहां भावनाएं कुछ अलग होती हैं। गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने उनके साथ काम करने के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि एसपी अच्छा काम कर रहे थे। लेकिन वे अपने अधीनस्थों पर अधिक विश्वास करते हैं। ऐसे में अधीनस्थों को यह समझना चाहिए कि उनके अधिकारी पर आंच नहीं आ सके। कन्याल ने कलेक्टर की याददाश्त क्षमता और कार्यप्रणाली की खुलकर प्रशंसा की।

Published on:
01 May 2025 12:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर