ग्वालियर

भैंस का दूध पीने वाले 15 लोगों को लगा रैबीज वैक्सीन

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भैंस का दूध पीने के बाद लगभग 15 लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंच गए।

1 minute read
Dog Bite News

Dog Bite News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भैंस का दूध पीने के बाद लगभग 15 लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंच गए। लोगों से ऐसा करने के पीछे की वजह जानकार अस्पताल में मौजूद डॉक्टर भी हैरान हो गए। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाकर लोगों को घर भेज दिया। जानिए क्या है पूरा मामला…

जानिए पूरा मामला

ये पूरा मामला ग्वालियर जिले के डबरा का बताया जा रहा है। सोमवार को भैंस का दूध पीने के बाद 15 लोग अस्पताल चले गए। दरअसल लोगों ने जिस भैंस का दूध पिया था उसे एक पागल कुत्ते(Dog Bite News) ने काटा था। इसके चलते लोगों में रैबीज का डर बैठ गया, जिसके बाद सभी रैबीज की वैक्सीन लगवाने अस्पताल चले गए।

WHO की गाइड लाइन

पीएसएम विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक मिश्रा और वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. आशीष उपाध्यक्ष ने लोगों की शंका को दूर किया। डॉक्टरों में WHO की गाइड लाइन का हवाला देते हुए कहा कि, पशु को अगर किसी कुत्ते(Dog Bite News) ने काटा और उसका दूध किसी व्यक्ति ने पिया तो उसे रैबीज होने का खतरा नहीं होता। इसलिए इंजेक्शन लगवाने की जरुरत नहीं है।

430 लोगों को कुत्ते ने काटा

सोमवार को शहर के तीन प्रमुख शासकीय अस्पतालों में डॉग बाइट(Dog Bite News) के 430 मामले सामने आए थे। इसके अलावा रविवार को छतरपुर में एक पागल कुत्ते ने बीजेपी नेता समेत 35 लोगों को अपना शिकार बनाया था।

Published on:
21 Jan 2025 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर