ग्वालियर

ग्राहक के चक्कर में भिड़ गए दो मैकेनिक, फिर सड़क पर तड़प-तड़पकर एक की हो गई मौत, Video

Gwalior News : ग्राहक को लेकर मैकेनिक शॉप के दो कारीगरों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसके कुछ सैकंडों बाद ही एक की मौत हो गई। मारपीट से लेकर मैकेनिक की मौत तक का एक सीसीटीवी सामने आया है।

2 min read
ग्राहक के चक्कर में भिड़ गए दो मैकेनिक (Photo Source- CCTV Screnshort)

Gwalior News :मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाइक रिपेयर कराने आए ग्राहक को लेकर मैकेनिक शॉप के दो कारीगरों के बीच हुए विवाद में एक मैकेनिक की मौत हो गई। विवाद के दौरान दोनों मैकेनिकों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की थी, जिसके कुछ सैकंडों के भीतर ही एक की मौत हो गई। मारपीट से लेकर मैकेनिक की मौत तक का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मैकेनिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरी तरफ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया। पुलिस का कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत का सही कारण पता चल सकेगा। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

बता दें कि, शहर के निर्धन नगर में रहने देवेंद्र उर्फ कालिया शाक्य पेशे से बाइक मैकेनिक है और वहां इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी स्थित चावला बाइक पार्ट्स की दुकान पर मैकेनिक कारीगर है। उसी दुकान पर सिंधिया नगर में रहने वाला मनोज आर्य नाम का मैकेनिक भी काम करता है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को दोनों के बीच बाइक रिपेयर कराने आए ग्राहक को लेकर विवाद हो गया, जिसे लेकर मैकेनिक मनोज ने देवेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दोरान दोनों एक-दूसरे को लात-घूसों से पीटते नजर आए।

सामने आया घटना का CCTV

इस मारपीट के कुछ देर बाद देवेंद्र दोबार उसी बइक में काम करने लगा, जबकि मनोज को आसपास मौजूद लोग दुकान से दूर ले गए। लेकिन, कुछ सैकंडों बाद ही काम करते करते देवेंद्र जमीन पर गिर पड़ा। हालांकि, सड़क पर तड़पते देवेंद्र को देखने लोगों की खासा भीड़ तो जमा हो गई, पर सबके सब तमाशबीन बनकर देखते रहे। लेकिन जब अंदर बैठे दकानदार की नजर तो वो तत्काल देवेंद्र को लेकर जयारोग्य अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल का मुआयना करने के साथ-साथ जयारोग्य अस्पताल पहुंची, जिसके बाद आरोपी मनोज को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया।

गैर इरातदन हत्या का केस दर्ज

दूसरी तरफ मृतक के परिजन भी सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बताया जा रहा है कि, मृतक को मिर्गी की बीमारी थी और इस मारपीट के दौरान उसे मिर्गी आ गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ गैर इरातदन हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।

Published on:
16 Jun 2025 10:09 am
Also Read
View All

अगली खबर