ग्वालियर

टैरिफ वॉर और तनाव के बीच आज भारत-अमेरिका की एयरफोर्स करेंगी युद्धाभ्यास

India-US Air Exercise : देश के महत्वपूर्ण एयरबेस में शामिल मध्य प्रदेश के ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित एयरबेस पर अमेरिकी और भारतीय वायुसेना के विमान अपने-अपने युद्ध कौशल दिखाएंगे।

less than 1 minute read
ग्वालियर एयरबेस पर भारत-अमेरिका वायुसेना युद्धाभ्यास (Photo Source- Patrika)

India-US Air Exercise : टैरिफ वॉर के चलते भार और अमेरिका के बीच जारी तनाव के हालातों में एक बार फिर दोनों देशों की वायुसेनाएं के साथ युद्धाभ्यास करने जा रहे हैं। देश के महत्वपूर्ण एयरबेस में शामिल मध्य प्रदेश के ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित एयरबेस पर अमेरिकी और भारतीय वायुसेना के विमान अपने-अपने युद्ध कौशल दिखाएंगे। अमेरिकी वायुसेना की टीम इस युद्धाभ्यास के लिए ग्वालियर पहुंच चुकी है।

बताया जा रहा है कि, मंगलवार यानी आज से ये युद्धाभ्यास शुरू होगा। इसमें पर्यवेक्षक के रूप में जापान और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल होंगे। 2004 में भी ग्वालियर एयरबेस पर अमेरिकी वायुसेना के साथ युद्धाभ्यास किया गया था। वहीं कुछ दिनों पहले ही अलास्का में भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास हो चुका है।

ये भी पढ़ें

उधार दिए पैसे वापस मांगने पर हत्या, पैसे लौटाने का कहकर ले गया और जंगल में मारकर जला डाला

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है युद्धाभ्यास!

आपको बताते चलें कि, हालही में दुनियाभर में भारत और अमेरिका के संबंध चर्चा में रहे हैं। इसको देखते हुए दोनों देशों के बीच लगातार युद्धाभ्यास सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें

मूंगफली से भरी पिकअप में भड़की आग, कैबिन में सो रहा शख्स बुरी तरह झुलसा

Published on:
14 Oct 2025 10:13 am
Also Read
View All

अगली खबर