ग्वालियर

बर्निंग बस: चलती बस पर टूटकर गिरी ‘हाईटेंशन’, भभकी आग, 50 यात्री और बच्चे थे सवार

Burning Bus: ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का मामला, गुड़गांव से पन्ना आ रही थी बस, हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी, 50 यात्री और बच्चों से भरी बस जलकर खाक

less than 1 minute read
Burning bus Gwalior News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जलकर खाक हुई बस। (फोटो: पत्रिका)

Burning Bus: गुड़गांव से पन्ना आ रही यात्री बस पर अचानक हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर गई। जिससे चलती बस में आग भभक गई। बस में 50 यात्री यात्रियों समेत बच्चे सवार थे। इससे सभी की जान पर बन आई। मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का है, जहां अचानक हाईटेंशन लाइन टूटकर बस पर गिर गई।

ये भी पढ़ें

दो बच्चों के बाद कराई नसबंदी फेल, तीसरी बार फिर मां बनी महिला ने 181 पर की शिकायत

सभी यात्री और बच्चे सुरक्षित

जानकारी के मुताबिक आग भड़कते ही चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बस में सवार सभी यात्रियों को जैसे-तैसे बड़ी मुश्किल से बस से सुरक्षित निकाल लिया। जिससे सभी यात्री सुरक्षित हैं, वहीं बच्चों को भी धधकती आग के बीच से सुरक्षित निकाल लिया गया।

मामले की सूचना मिलते ही ग्वालियरपुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल का जायजा लिया। वहां बस में आग लगने से घबराए यात्रियों से भी की बात की। आगे की कार्रवाई शुरू की।


ये भी पढ़ें

इंदौर से खंडवा दो घंटे में…’ लेकिन कब?

Updated on:
25 Nov 2025 11:35 am
Published on:
25 Nov 2025 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर