ग्वालियर

अस्पतालों में ‘कैशलेस इलाज’ को लेकर बड़ा फैसला, मरीजों को बड़ी राहत

MP News: पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि एक सितंबर से बीमा कंपनियां कैशलेस सुविधा बंद कर सकती है। इसमें बजाज अलायंज का नाम भी शामिल था।

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: एक सितंबर से बीमा कंपनियों की कैशलेस सुविधा बंद होने की चर्चाओं के बीच ग्वालियर में फिलहाल मरीजों को राहत है। शहर के अस्पतालों में बजाज अलायंज की कैशलेस सुविधा पहले की तरह जारी है। पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि एक सितंबर से बीमा कंपनियां कैशलेस सुविधा बंद कर सकती है। इसमें बजाज अलायंज का नाम भी शामिल था।

हालांकि ग्वालियर में इस तरह का कोई असर अब तक देखने को नहीं मिला है। शहर के अस्पतालों और बीमा एजेंटों का कहना है कि फिलहाल किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है और कैश लेस सुविधा पहले की तरह मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें

संभलकर: 1-2-3-4 सितंबर को 23 जिलों में होगी ‘ताबड़तोड़ बारिश’, Imd की चेतावनी

सुविधा बंद होने से आती परेशानी

जानकारी की मानें तो अगर सुविधा बंद होती है तो मरीजों को पहले इलाज के पैसे खुद चुकाने होंगे। इसके बाद में क्लेम करना पड़ेगा। ऐसे में फिलहाल मरीजों के लिए राहत की खबर है कि ग्वालियर में अभी तक सेवा में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बंद करने का कोई आदेश नहीं आया

बजाज अलायंस की कैश लेस सुविधा अभी मरीजों के लिए जारी है। इस संबंध में अस्पतालों इसे बंद करने के लिए कोई आदेश नहीं आया है।- डॉ. राकेश रायजादा, प्रदेश अध्यक्ष एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन

ये भी पढ़ें

‘झांसी से धौलपुर’ तक बिछेगी चौथी रेल लाइन, ये 22 स्टेशन होंगे कवर

Published on:
02 Sept 2025 12:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर