ग्वालियर

बिजली कटने की शिकायत मिली तो आधी रात को निरीक्षण करने पहुंच गए ऊर्जा मंत्री, अधिकारी को किया सस्पेंड

Power Cut Complaint Action : ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में बत्ती गुल पर एक्शन, बिजली कटने की शिकायत मिलते ही आधी रात को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने औचक निरीक्षण किया। जूनियर इंजीनियर को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

2 min read
बिजली गुल की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री का एक्शन (Photo Source- Pradyuman Singh Tomar 'X' Handle)

Power Cut Complaint Action : मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक बार फिर अलग अंजाद देखने को मिला है। दरअसल, मंत्री तोमर के गृह नगर ग्वालियर के एक इलाके में लंबे समय से बिजली गुल थी। देर रात ऊर्जा मंत्री को बिजली गुल होने की शिकायत मिली, जिसपर प्रद्युम्न सिंह तोमर आदी रात को ही विभागीय औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां उन्होंने लापरवाही बरत रहे एक अफसर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए।

दरअसल, ग्वालियर में उमस भरी गर्मी ने वैसे ही लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में बार-बार के बिजली फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या के चलते होने वाले पॉवर कट ने आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। ऐसे में मंगलवार देर रात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पास बिजली गुल होने की शिकायते पहुंची तो उन्होंने भी बिना समय गवाए आधी रात को ही औचक निरीक्षक करने निकल पड़े। पाताली हनुमान क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान तानसेन नगर ज़ोन में विद्युत आपूर्ति बाधित पाई गई।

ये भी पढ़ें

कोरोना के नए वेरिएंट ने एमपी में बढ़ाई टेंशन, 6 मरीज एक्टिव फिर भी तैयारी बेहद सुस्त

ऊर्जा मंत्री का एक्शन

ऊर्जा मंत्री को स्थानीय लोगों से चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि, पिछले करीब चार घंटे से इलाके की बिजली गुल है। ऐसे में ऊर्जा मंत्री ने संबंधित कनिष्ठ अभियंता यानी जूनियर इंजीनियर को संस्पेंड करने के निर्देश विद्युत अधिकारियों को दिए। इसके अलावा मंत्री तोमर ने फूलबाग, ट्रांसपोर्ट नगर और मोतीझील जोन का भी औचक निरीक्षण किया। साथ ही, देर रात शहर के सिकंदर कंपू में भी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया, ट्रिपिंग रजिस्टर की गहन जांच कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

शहर की बिजली व्यवस्था को लेकर आदेश

इस दौरान उन्होंने कॉल सेंटर में उपभोक्ताओं की शिकायतों की स्थिति की जानकारी भी ली। प्रद्युम्न तोमर ने उपभोक्ताओं से मोबाइल पर बात करने के बाद शिकायत समाधान करने के लिए उन्हें आश्वास्त भी किया। वहीं, ऊर्जा मंत्री ने विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक नितिन मांगलिक को शहर की विद्युत वितरण व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने का निर्देश दिया है।

Updated on:
28 May 2025 12:18 pm
Published on:
28 May 2025 11:41 am
Also Read
View All

अगली खबर