3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीतू पटवारी ने विदेश मंत्री पर लगाया भारत की मुखबिरी करने का आरोप, पाकिस्तान को दी ये इंफॉर्मेशन

Jeetu Patwari Big Blame : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने विदेश मंत्री पर लगाया देश की मुखबिरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा- पाकिस्तान को पहले से हमले की जानकारी क्यों दी गई?

2 min read
Google source verification
Jitu Patwari's warning to teach a lesson to SP-Collector working at the behest of BJP

Jitu Patwari's warning to teach a lesson to SP-Collector working at the behest of BJP(Photo Source- Jeetu Patwari 'X' Handle)

Jeetu Patwari Big Blame : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भारत की मुखबिरी करने का बेहद संगीन आरोप लगाया है। पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को देश को बताना चाहिए कि, ऑपरेशन सिंदूर से पहले बीजेपी ने पाकिस्तान को क्यों बताया। पाकिस्तान पर हमले के पहले पाक सरकार को हमले की जानकारी क्यों दी गई।

जीतू पटवारी ने सवाल किया कि, जब पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा था, तब पाक को करारा जवाब क्यों नहीं दिया गया। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात पर अमल क्यों नहीं किया ? उन्होंने मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को भी जमकर घेरा। पटवारी ने कहा सवाल किए कि मध्य प्रदेश में डेली दर्जनों बहनों का रेप हो रहा है, उनके सिंदूर का क्या? बीजेपी ने बहनों को हर महीने 3 हजार रुपए देने का कहा था, उनके सिंदूर का क्या?

कटनी से सरकार पर निशाना

कटनी के माधवनगर इलाके में हुए कांग्रेस सम्मेल में पहुंचे जीतू पटवारी ने सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि 5 मोदी गारंटी पूरी तरह फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार में कानून-व्यवस्था शून्य हो चुकी है। महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार और अपहरण जैसे अपराधों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। वही 5 मोदी गारंटी योजनाएं मध्यप्रदेश में पूरी तरह फेल हैं। जनता को सिर्फ झूठे सपने दिखाए गए हैं। मध्यप्रदेश भयावह कर्ज में डूबा है और सरकार अय्याशी में मस्त है। हर तरफ माफियाओं का कब्जा है सब बेलगाम हैं। वही कटनी की बात की जाए तो यह अब माफियाओं की राजधानी बन गई है।

यह भी पढ़ें- मोहन कैबिनेट के अहम फैसले, 4736 करोड़ का आया निवेश, हजारों लोगों के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

पीएम को देश नहीं सत्ता से प्यार- पटवारी

जीतू ने आगे कहा कि सरकार पूरी तरह माफियाओं से घिर चुकी है। आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं है। वहीं विदेश नीति पर उन्होंने कहा कि भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि वे हमले से पहले ही पाकिस्तान को बता चुके थे। देश और सेना दोनों को गुमराह किया है। पीएम मोदी को देश से नहीं, सिर्फ सत्ता से मतलब है।

जीतू पटवारी के बयान पर बवाल

जीतू पटवारी ने इस दौरान बड़ा विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मोदी जी की रगों में सिंदूर है। कांग्रेस की रगों में लाल और देशभक्ति का खून बहता है।' उनके इस बयान से कटनी में सियासत गरमा गई है।