ग्वालियर

अब रील बनाने पर मिलेंगे 2 लाख रुपए, कैसे? पढ़ें पूरी खबर

How to make Reel to win 2 lakh rupay: स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रदेश सरकार का इनिशेटिव, स्वच्छ एमपी रील कंपटीशन प्रारंभ, कचरा नहीं, यह कंचन है, इसे अलग-अलग करें और पैसा कमाएं रखी गई है थीम, 15 अप्रेल तक कर सकेंगे आवेदन... कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

2 min read
MP News

How to make Reel to win 2 lakh rupay: वर्तमान दौर में मोबाइल के जरिए रील बनाने का शौक लगभग हर इंसान को लग चुका है। आपका रील बनाने का शौक अब 2 लाख रुपए तक का पुरस्कार दिला सकता है। जी हां, इसके लिए आपको स्वच्छता पर रील बनाकर उसे वायरल करके अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना होगा। मध्यप्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत प्रदेश में स्वच्छता एवं उससे जुड़े विषयों पर जागरुकता लाने

इस अभियान की शुरूआत की है। इसे स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता नाम दिया गया है। इस कंपटीशन के विषयों और थीम पर रील बनाकर प्रदेशवासी सहभागिता कर सकते हैं। कचरा नहीं यह कंचन है, इसे अलग-अलग करें और पैसा कमाएं की थीम पर रखी गई कंपटीशन की आखिरी तारीख 15 अप्रेल रखी गई है।


30 से 45 सेकंड की एचडी फॉर्मेट रील


इस कंपटीशन के लिए 30 से 45 सेकंड तक का एचडी फॉर्मेट में रील बनानी (पोटे्रट फॉर्मेट) होगी। इसकी भाषा सरल हिंदी, स्थानीय भाषा रखनी होगी। वीडियो रील शेयर करने के लिए अपने वीडियो को फेसबुक / यूट्यूब इंस्टाग्राम पर शेयर करें और उसकी लिंक को एमपी.मायजीओवी.इन पर सबमिट करें। रील में म्यूजिक, टेक्स्ट और विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वह सकारात्मक और सभ्य हो।


ये रखे गए हैं विषय


प्रदेश के विभिन्न गांव के लिए वेस्ट मैनेजमेंट पर रील्स बनाना है, जिसके मुख्य विषय ये रखे गए हैं।

  • गीला सूखा कचरा को अलग-अलग रखना एवं उसका उचित निपटान।
  • कचरे के दोबारा उपयोग पर रील्स।
  • खुले में कचरा नहीं फेंकना।ये मिलेंगे पुरस्कार
  • प्रथम पुरस्कार : 2,00,000 रुपए
  • द्वितीय पुरस्कार : 1,00,000 रुपए
  • तृतीय पुरस्कार : 50,000 रुपए
  • सांत्वना पुरस्कार (2) : 25,000 रुपए (प्रत्येक)


Published on:
17 Mar 2025 09:59 am
Also Read
View All

अगली खबर