Indian Railway Big Change: रेल यात्रियों को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने दी बड़ी सुविधा, आज से नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, सफर से 8 घंटे पहले ही मोबाइल पर मिलेगी ये बड़ी जानकारी...
Indian Railway: रेलवे ने यात्रियों के लिए एक और सुविधा दी है। अब ट्रेनों में सफर करने वाले वेटिंग के यात्रियों को ८ घंटे पहले पता चला जाएगा कि उनकी सीट कन्फर्म हुई या नहीं। पहले यह अवधि 4 घंटे थी, अब रेलवे बोर्ड ने नियम बदल दिए हैं। यह नियम 14-15 जुलाई की रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। नए नियम से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को काफी पहले अपनी सीट की जानकारी हो जाएगी और उन्हें सीट कन्फर्म न होने की स्थिति में अपनी यात्रा के लिए दूसरी व्यवस्था करने का समय मिल जाएगा।
पुरानी व्यवस्था में यात्री को वेटिंग की स्थिति में चार घंटे पहले सीट की जानकारी मिली थी। ऐसे में तड़के चलने वाली ट्रेनों का चार्ट आधी रात को बनकर तैयार होता था। लिहाजा यात्री को पूरी रात जागकर अपनी सीट कन्फर्म होने का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन नई व्यवस्था से यात्रियों की यह परेशानी खत्म हो जाएगी।
दिल्ली. ट्रेनों के यात्री डिब्बों और इंजन में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के अच्छे नतीजे आने के बाद यह फैसला लिया है। इससे ट्रेनों में चोरी व अपराधों पर अंकुश लगेगा। कैमरों से 100 किमी प्रति घंटे की गति और कम रोशनी में भी अच्छे फुटेज उपलब्ध कराए जा सकेंगे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 74,000 डिब्बों व 15 हजार इंजनों में कैमरे लगाने की अनुमति दे दी है।
प्रत्येक कोच में 4 डोम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही डिब्बों के प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर 2 व लोकोमोटिव में 6 सीसीटीवी कैमरे होंगे।