Patrika Raksha Kavach Abhiyan: शेयर बाजार में पैसा कमाने झांसा देकर 31 लाख की ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, सिखाता था हिंदी, अंग्रेजी में बात कर बना रहा था शिकार...
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: शेयर बाजार में पैसा कमाने झांसा देकर 31 लाख रुपए ठगने वाली गैंग का सरगना अपने गुर्गे समेत पकड़ा गया है। मास्टरमाइंड एमबीए का छात्र है और खुद शेयर बाजार में निवेशक है। इंदौर में उसने ठगी का दफ्तर खोल रखा था। स्टेट साइबर सेल की टीम सरगना और उसके साथी को दबोच लाई है।
मुरार निवासी नाथूराम ने शिकायत की थी 14 महीने पहले ठग गिरोह ने उसे शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर फंसाया था। फिर धीरे धीरे उससे 31 लाख रुपया ऐंठ कर उसे कंगाल कर दिया। नाथूराम ने कुछ नाम और खातों के नंबर भी बताए हैं। स्टेट साइबर सेल ने इन्हें खंगाला तो पता चला ठगी का धंधा रोहित जादौन निवासी लहार (भिंड) चला रहा है।
बता दें शुक्रवार को ठग गैंग के मेंबर अरुण शर्मा और उसके बेटे ऋषभ निवासी भिंड समेत राजेश ओझा निवासी थाटीपुर को पकड़ा था। इन लोगों ने इंदौर में रोहित का पता बता दिया तो शनिवार को उसे गैंग मेंबर दीप शर्मा सहित दबोचा।
रोहित जादौन ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वह एमबीए का छात्र है और शेयर में निवेश करता है। उसे पता है कि ज्यादातर लोग बिना समझे शेयर में निवेश करते हैं। ऐसे लोगों को जल्दी पैसा कमाने का झांसा देकर ठगता था। दीपू शर्मा निवेश के लिए लोगों को कॉल करता था और फर्जी डीमेट एकाउंट खोलकर पैसा ऐंठता था। उसने इंदौर में ठगी का सेटअप जमा रखा है। उसकी टीम ऐसे लोगों को ठगती है जो शेयर कारोबार में जल्दी मोटा पैसा कमाना चाहते हैं।