ग्वालियर

फिर डराने लगा कोरोना! अब दिल्ली से लौटी युवती निकली पॉजिटिव, 4 दिन में 5 केस

Corona positive Cases in mp: ग्वालियर में कोरोना फिर से सक्रिय हो गया है। चार दिन में पांच नए केस सामने आए हैं, जिनमें दिल्ली से लौटी युवती और जेएएच का डॉक्टर भी शामिल है। (MP News)

less than 1 minute read
Jun 07, 2025
कोरोना (फोटो सोर्स- ANI)

MP News: कोरोना फिर असर दिखाने लगा है। चार दिन में पांच लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। ग्वालियर में शुक्रवार को दो लोग पॉजिटिव आए हैं। इसमें से एक जेएएच का जूनियर डॉक्टर और दूसरी युवती दिल्ली से आई है। गुढ़ागुढ़ी का नाका पर रहने वाली एक युवती दिल्ली में नौकरी करती है।

वह पिछले कई दिनों से सर्दी, खांसी के साथ कफ से परेशान थी। युवती की तबीयत खराब होने पर वह अपने घर ग्वालियर आ गई। जहां कोरोना की जांच में वह पॉजिटिव आई है। वहीं जूनियर डॉक्टर को भी तीन दिन से सर्दी, खांसी के साथ बुखार आ रहा था। (Corona positive Cases in mp)

35 लोगों के सैंपल में 10 भेजे जांच में

जेएएच की कोल्ड ओपीडी में अब कोरोना के सैंपलों की जांच बढ़ने लगी है। शुक्रवार को 35 लोगों ने अपने सैंपल दिए है। जिसमें से 10 सैंपलों को जांच के लिए जीआरएमसी की लैब में भेजा है।

लगातार दूसरे दिन डॉक्टर पॉजिटिव

जेएएच के डॉक्टर लगातार पॉजिटिव होते जा रहे हैं। हालात यह हैं कि दो दिन में तीन डॉक्टरों को कोरोना निकल चुका है। यह तीनों ही डॉक्टर मेडिसिन विभाग में काम करने वाले हैं। यह डॉक्टर किसी न किसी मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए है।

Updated on:
07 Jun 2025 01:41 pm
Published on:
07 Jun 2025 01:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर