ग्वालियर

बता तुझे कहां मारूं गोली… ये कहकर जांघ पर तमंचा सटाया और कर दिया फायर

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां होटल से डयूटी कर लौट रहे कर्मचारी को तीन गुंडों ने रास्ते में घेरकर पूछा- बता तुझे कहां मारूं गोली…

less than 1 minute read
NRBC ने जारी किया विदेशी नागरिकों के खिलाफ अपराध का डाटा (प्रतिकात्मक तस्वीर)

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां होटल से डयूटी कर लौट रहे कर्मचारी को तीन गुंडों ने रात 12.15 बजे घेरकर गोली मार दी। वारदात मलगढ़ा रोड (पुरानी छावनी) पर हुई। इससे पहले गुंडों ने उससे पूछा बता तुझे गोली कहां मारें। फिर उसकी जांघ पर तमंचा सटा कर फायर ठोंक दिया। पुलिस का कहना है गोली होटलकर्मी की जांघ की खाल को चीरकर निकल गई। तीनों गुंडे मुंह पर साफी बांधकर आए थे इसलिए घायल उनकी पहचान नहीं बता पाया है।

ये भी पढ़ें

एमपी में जानलेवा अंधविश्वास, निमोनिया पीड़ित तीन बच्चों को गर्म सलाखों से दागा, हालत गंभीर

पूछा- कहां गोली मारूं और तमंचे से फायर कर दिया

जितेन्द्र जाटव (28) पुत्र मोहन सिंह निवासी दुल्लपुर (थाटीपुर) ने रात करीब 12.45 बजे जख्मी हालत में पुरानी छावनी थाने पहुंच कर बताया कि वह बानमोर (मुरैना) में कैशियर का काम करता है। रात को बाइक से घर लौट रहा था। पुरानी छावनी से निकलते वक्त तीन गुंडों ने रुकने के लिए आवाज दी। लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी तो तीनों गुंडे उसका पीछा करते हुए आए और उसकी बाइक में टक्कर मारकर सड़क पर पटक दिया। जितेन्द्र ने बताया तीनों गुंडे मुंह पर साफी बांधे थे इसलिए किसी की शक्ल नहीं देख पाया। उनमें एक ने पूछा कि बता कहां गोली मारूं और तमंचे से उसकी जांघ पर फायर कर दिया। गोली मारकर तीनों गुंडे अटल द्वार की तरफ भाग गए।

लूट से इंकार, दुश्मनी पर चुप्पी

पुलिस का कहना है जितेन्द्र लूटपाट से इंकार कर रहा है। गोली मारने की वजह पर चुप है। जबकि तीनों गुंडे उसे गोली मारने के लिए पीछा करते हुए आए थे इससे जाहिर है कि वारदात के पीछे बदला वजह हो सकता है। पुरानी छावनी थाना टीआई संतोष यादव ने बताया एबी रोड पर कई जगह सीसीटीवी लगे हैं। उनके फुटेज में गुंडों का मूवमेंट पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

इंदौर बिल्डिंग हादसा: आखिरी दम तक मोबाइल पर पिता से बात करती रही मलबे में फंसी अलीफा…

Published on:
24 Sept 2025 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर