Western disturbance mp weather: अरब सागर से आ रही नमी से बुधवार को एमपी के कई जिलों में बारिश, कोहरे और ठंड का अलर्ट, 18 जनवरी को नये पश्चिमी विक्षोभ की होगी एंट्री, एमपी में फिर बिगड़ेगा मौसम, जानें आपके शहर का हाल
Western disturbance mp weather: जम्मू -कश्मीर में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे अरब सागर से नमी आना शुरू हो गई है। 15 जनवरी को शहर में मध्यम कोहरा छाएगा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। बादल छाने की वजह से दिन में सर्दी बढ़ेगी और रात के तापमान में उछाल आएगा। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 18 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से मौसम बिगड़ेगा।
मंगलवार को आसमान साफ रहने से तेज धूप निकली। इससे दिन का तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और सर्दी से हल्की राहत रही। शाम को हल्के बादल छाए। सुबह आसमान साफ रहने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई। तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल समेत सीहोर, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, सतना, नीमच, धार, उज्जैन, इंदौर, शहडोल और बालाघाट जिलों में शीतलहर और कोल्ड डे की संभावना जताई है। छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी जिलों में घना कोहरा छा सकता है। ग्वालियर, दतिया, भिंड मुरैना, शिवपुर, सिंगरौली, सतना, सीधी, रीवा, मऊगंज, मैहर में मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
हवाओं के साथ नमी आने के कारण बुधवार को बादल छा सकते हैं। साथ ही ग्वालियर, चंबल, सागर एवं भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है। इस दौरान रात के तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं।