7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर ऑनर किलिंग मामला, वीडियो में कहती दिखी युवती ‘मौत के जिम्मेदार घर वाले’

Gwalior Honor Killing Case Video: ऑनर किलिंग की शिकार हुई तनु गुर्जर ने पहले ही बता दिया था परिवार से मौत का खतरा, पुलिस को मिले वीडियो में कहती दिखी मौत के जिम्मेदार घर वाले, यहां जानिए वीडियो में क्या कह रही युवती

2 min read
Google source verification
Gwalior Honor Killing

ऑनर किलिंग का शिकार हुई तनु गुर्जर

Gwalior Honor Killing Case: शादी के 4 दिन पहले डोली उठाने की तैयारी कर रहे पिता ने भतीजे के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी। दोनों ने पुलिस के सामने ही पिस्टल और 315 बोर के तमंचे से माथे और चेहरे को टारगेट कर चार गोली मारी। पिता ने एयरफोर्स में सार्जेंट से बेटी की शादी तय की पर बेटी अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी। यह पिता को नागवार गुजरा और पुलिस की मौजूदगी में मंगलवार शाम ढाबा संचालक महेश गुर्जर ने बेटी तनु (20) की हत्या कर दी। 18 जनवरी को बारात आने वाली थी। मंगलवार दोपहर तनु ने ऑनर किलिंग का अंदेशा जता वीडियो जारी किया था। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि भाई फरार हो गया।

4 घंटे पुलिस नहीं भांप सकी पिता के इरादे

वीडियो के बाद 3 बजे महाराजपुरा थाने से महिला एसआई, दो महिला आरक्षक सहित पुलिसकर्मी घर पहुंचे। पिता और बेटी से बात की। फोन पर अफसरों से बात कराई, पर दोनों अड़े रहे। भतीजा राहुल चाचा की तरफदारी करने आ गया। तनु परिवार से खतरा बता चुकी थी, इसलिए नारी निकेतन चलने को कहा, पर वह राजी नहीं हुई। वह मामा के घर जाना चाहती थी, पर उन्होंने ले जाने से इनकार कर दिया। 4 घंटे तक पुलिस बातचीत में लगी रही और खतरनाक इरादे नहीं भांप सकी। इसी बीच तनु को महेश और राहुल बात करने के बहाने कमरे में ले गए और गोलियां मार दी।

वीडियों में क्या कहती दिखी तनु

मेरा नाम तनु गुर्जर है, पापा महेश गुर्जर और मम्मी ममता गुर्जर हैं। मैं पिंटो पार्क की रहने वाली हूं। मैं एक लड़के से प्यार करती हूं। रिलेशन को छह साल हो गए। पहले घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी, फिर मना कर दिया। मुझे मारते हैं। जान से मारने की धमकी देते हैं। जिससे प्यार करती हूं वह आगरा का रहने वाला है। मुझे कुछ हुआ या मरी तो जिम्मेदार घर वाले होंगे। वे किसी और से शादी का दबाव डालते हैं। यह मैं नहीं कर सकती। (जैसा दोपहर तीन बजे के वीडियो में तनु ने कहा)

यहां देखें वीडियो

गन प्वॉइंट पर बाइक छीनी, सीएसपी पर तान दिया तमंचा

तनु गुर्जर की हत्या के बाद राहुल के साथ महेश भी भागा था। रास्ते में दोनों ने गनप्वॉइंट पर परिचित प्रदीप की बाइक छीनी। उस पर सवार होकर फरार हो गए। थोड़ी देर बात राहुल को ठिकाने पर छोड़कर महेश लौट आया। तब तक ऑनर किलिंग की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे। महेश को सामने देखकर दबोचने की कोशिश की तो, हत्यारे ने सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार पर ही तमंचा तान दिया। हरकत करता इससे पहले पुलिस ने दबोच लिया।

ये भी पढ़ें: यूपी की तर्ज पर एमपी में लागू होगी नई शराब नीति, मोहन सरकार का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें: भूमि विकास नियमों में होगा बड़ा बदलाव, सोलर रूफटॉप-ईवी चार्जिंग के लिए होंगे इंतजाम