ग्वालियर

राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी में लेना है एडमिशन ? आज ही करें अप्लाई

Music and Arts University Admission : राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के सत्र 2024- 25 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया की 9 अगस्त शनिवार को समाप्त हो जाएगी।

less than 1 minute read

Music and Arts University Admission :मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के सत्र 2024- 25 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया की बढ़ाई गई तारीख भी कल समाप्त होने जा रही है। 9 अगस्त यानी शनिवार को एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए 22 जुलाई तक की तारीख दी थी, जिसे बढ़ाकर 9 अगस्त कर दिया गया था।

प्रवेश विश्वविद्यालय की सभी अध्ययनशालाओं और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के स्कूल, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में नियमित छात्रों के प्रवेश के लिए है।

कुलसचिव ने ये जानकारी दी

कुलसचिव प्रो. राकेश कुशवाहा ने बताया कि सभी शासकीय और अशासकीय संगीत एवं कला महाविद्यालयों व अध्ययनशाला विभागों में स्नातक स्तर पर प्रति कक्षा प्रति विषय 40 सीट और स्नातकोत्तर स्तर पर प्रति कक्षा प्रति विषय 30 सीटें निर्धारित की गई है।

एडमिशन के लिए ये जानना जरूरी

महाविद्यालयों और अध्ययनशाला विभागों में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सीट का प्रावधान रहेगा। सबसे पहले छात्रों को एमपी ऑनलाइन से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ पंजीयन फार्म को विश्वविद्यालय अध्ययनशाला अथवा संबंधित महाविद्यालयों में जमा कराना होगा। संबंधित कोर्स संबंधी आवश्यक योग्यताएं पूरी होने के बाद ही अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल सकेगा।

Updated on:
09 Aug 2024 01:16 pm
Published on:
09 Aug 2024 01:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर