Dabra News : बुजुर्ग की मौत के तीन दिन बाद भी दो बेटों ने पिता का अंतिम संस्कार नहीं किया। उनका मानना था पिता दोबारा जिंदा होंगे। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई तो हुआ मामले का खुलासा।
Dabra News :मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड नायब तहसीलदार की उन्हीं के घर में मौत हो गई। इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि बुजुर्ग का शव तीन दिन तक घर के सोफे पर पड़ा सड़ता ररा लेकिन, जवान बेटों ने उनका अंतिम संस्कार तक नहीं किया। मामला सामने आने के बाद अंतिम संस्कार न करने की जो वजह सामने आई वो भी बेहद चौंकाने वाली थी। दरअसल, बेटों को उम्मीद थी कि उनके पिता दोबारा जिंदा हो जाएंगे। लेकिन, जब शव सड़ने की दुर्गंध के बाहर भी आने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घर के अंदर का मंजर देखकर दंग रह गई।
ये सनसनीखेज मामला जिले के अंतर्गत आने वाले डबरा सिटी थाना इलाके का है, जहां तीन दिन पहले प्रेम नारायण श्रीवास्तव नाम के एक रिटायर्ड नायब तहसीलदार की मौत हो गई थी। मृतक के दो बेटे हैं, जिनका नाम प्रदीप और भानू है। पिता की मौत के बाद दोनों ही इस आस में बैठे थे कि उनके पिता जल्दी ही दौबारा जिंदा हो जाएंगे। इसी के चलते उन्होंने पिता के शव का तीन दिन तक अंतिम संस्कार ही नहीं किया।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर जब डबरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उसके भी होश उड़ गए। रिटायर्ड नायब तहसीलदार का शव घर के बीचो बीच रखे एक सोफे पर पड़ा सड़ रहा था। यहां तक की उसपर मक्खियां तक भिनक रही थीं और पूरे घर में शव सड़ने की बदबू बुरी तरह से फैल रही थी। बावजूद इसके दोनों बेटे घर में मौजूद थे और वो मानने को राजी नहीं थे कि उनके पिता अब लौटकर नहीं आएंगे। हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मृतक के अन्य परिजन को बुलाया गया और पोस्टमार्टम के बाद उन्हीं को शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया।
मामले को लेकर डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि रिटायर्ड नायब तहसीलदार की स्वाभाविक मौत हुई है, लेकिन बच्चों को आस थी कि उनके पिता दोबारा जिंदा हो जाएंगे। इसलिए उन्होंने पिता का शव घर में रखा हुआ था। बच्चे मानने को तैयार नहीं थे कि अब उनके पिा इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे में पुलिस ने अन्य परिजन से संपर्क कर उन्हें स्थिति से अवगत काया। लंबी समझाइश के बाद बुजुर्ग का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को दिया गया। फिलहाल, पुलिस की निगरानी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।