हनुमानगढ़

Hanumangarh: भादरा-राजगढ़ सड़क पर बनेगा नया ओवर ब्रिज, 86 करोड़ का बजट पास, विधायक बेनीवाल ने जताया आभार

Over Bridge: हनुमानगढ़ जिले में भादरा-राजगढ़ सड़क मार्ग पर सरकार ने नया ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 86.50 करोड़ का बजट पास किया है। इसको लेकर भादरा विधायक संजीव बेनीवाल ने सरकार का आभार जताया है।

2 min read
प्रतीकात्मक तस्वीर- AI जेनरेटेड

हनुमानगढ़। भादरा विधायक संजीव बेनीवाल की अनुशंसा पर भादरा साहवा मार्ग से भादरा-राजगढ़ सड़क तक ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है। इसके लिए 86 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। इस स्वीकृति पर विधायक बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी का आभार जताया।

विधायक बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने यह मांग विधानसभा सत्र के दौरान उठाई थी और लगातार विभागीय अधिकारियों के साथ लिखित व मौखिक प्रयास किए। इसके परिणामस्वरूप सार्वजनिक निर्माण विभाग की उच्च स्तरीय टीम ने सभी पहलुओं पर विचार कर परियोजना को मंजूरी दी।

ये भी पढ़ें

Jaipur Metro: जयपुर मेट्रो फेज-2 का कब शुरू होगा काम और कब होगा खत्म? यहां जानें सब कुछ

लोगों की लंबे समय से थी मांग

उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और यह जनता की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग थी। इससे यह साबित होता है कि राज्य सरकार जनहित और विकास कार्यों को लेकर संवेदनशील है।

पहले भी बन चुके हैं 12 अंडर ब्रिज

विधायक ने यह भी याद दिलाया कि उनके पिछले कार्यकाल में क्षेत्र का पहला भाडी मोड़ ओवर ब्रिज तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में बनवाया गया था। उस दौरान 12 अंडर ब्रिजों का निर्माण हुआ, जो बीकानेर संभाग में सबसे अधिक था।

उन्होंने यह भी बताया कि गोगामेड़ी में आयोजित एक सभा के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा घोषित ओवर ब्रिज की योजना को भी जल्द क्रियान्वित करने के प्रयास जारी हैं। इसके लिए आगामी माह में गडकरी से बैठक प्रस्तावित है। इस स्वीकृति को लेकर नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष हरिप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में नगरवासियों ने विधायक बेनीवाल का अभिनंदन किया।

विधायक ने कहा सेवा ही उद्देश्य

कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि राजनीति का मूल उद्देश्य सेवा होना चाहिए और विकास उसी का सकारात्मक परिणाम है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र को समृद्ध, आत्मनिर्भर और रोजगारयुक्त बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें

ट्रेन में DRM ने अचानक किए टिकट चैक, 110 यात्री मिले बिना टिकट… 36 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला

Published on:
06 Jul 2025 08:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर