हनुमानगढ़

Rajasthan: घर में सो रही नाबालिग छात्रा रात में बिस्तर से लापता, आक्रोशित परिजन थाने के सामने धरने पर बैठे

बालिका के परिजनों ने बताया कि रात को उनकी बेटी घर में ही सो रही थी। जब सभी लोग सुबह उठे, तो उसे बिस्तर से गायब पाया। इस मामले में थाने में 4 दिन से रिपोर्ट दर्ज है।

less than 1 minute read
प्रतीकात्मक तस्वीर-पत्रिका

हनुमानगढ़। रावतसर थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग छात्रा का चार दिन गुजरने के बाद भी कुछ सुराग नहीं लगा है। इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार शाम को पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर धरना स्थगित कर दिया गया। पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

बालिका के परिजनों ने बताया कि रात को उनकी बेटी घर में ही सो रही थी। जब सभी लोग सुबह उठे, तो उसे बिस्तर से गायब पाया। इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराए चार दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है।

ये भी पढ़ें

यूपी-एमपी और बंगाल में साधु बनकर 3 साल छुपा रहा राजस्थान का नशा सप्लायर, आखिरकार हुआ गिरफ्तार

घर में सो रही छात्रा लापता

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की तरफ से बालिका की तलाश करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। बालिका को गायब करने वाले संदिग्ध लोगों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी गई है। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण थाने के सामने धरने पर बैठ गए।

डीएसपी ने एक दिन का मांगा समय

धरने की खबर लगते ही डीएसपी हंसराज बैरवा थाने पर पहुंचे। इस दौरन उन्होंने धरना पर बैठे परिजनों से वार्ता की। ग्रामीणों को समझाते हुए उन्होंने कार्रवाई के लिए एक दिन का समय लिया है। उन्होंने परिजनों से दावा किया है कि एक दिन के भीतर छात्रा को दस्तयाब कर लिया जाएगा।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया। लोंगवाला जत्थेदार बाबा बूटा सिंह, खालसा पंथ के निहंग सिंह व परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि छात्रा जल्द ही बरामद नहीं की गई तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

जयपुर में युवक की पेचकस से निर्मम हत्या, जानें पूरा मामला

Published on:
30 Jul 2025 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर