2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में युवक की पेचकस से निर्मम हत्या, जानें पूरा मामला

जयपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मालपुरा गेट थाना इलाके में युवक की पेचकस से निर्मम हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
murder

Photo- Patrika Network

जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में रविवार को मालपुरा गेट बस स्टैंड के पास एक युवक को पेचकस घोंप दिया था। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामले में कई संदिग्धों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मामले में भोजपुरा फागी निवासी राजेश कुमार बैरवा ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि भाई दीनदयाल बैरवा परिवार सहित कोहिनूर सिनेमा के पीछे रहता था। वह 26 जुलाई को सुबह घर से निकला था। परंतु 27 जुलाई देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा तो उनकी पत्नी ने घर वालों को सूचना दी। परिवारजन मालपुरा गेट थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने दीनदयाल की फोटो दिखा कर तस्दीक कराई।

परिजन ने शिकायत में आरोप लगाया कि दीनदयाल अंतिम बार धर्मराज गुर्जर के साथ देखा गया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दीनदयाल शिप्रा पथ से आया था। इस दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई। इसके बाद दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ तो पेचकस घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को डिटेन किया है, जो स्मैक पीने का आदी है। वारदात को अंजाम उसने साथियों के साथ दिया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को डिटेन किया है।