Hapur News: प्रयागराज से गाजियाबाद जा रही नौचंदी एक्सप्रेस पर खुर्जा के पास अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। हादसे में रिटायर्ड विजिलेंस अधिकारी मृदुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
Hapur News Today: गाजियाबाद के मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रीन निवासी मृदुल कुमार रायबरेली से अपने घर लौट रहे थे। उन्होंने नौचंदी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था। मृदुल ने बताया कि जैसे ही ट्रेन खुर्जा से दो किलोमीटर हापुड़ की और बढ़ी, तभी बाहर से किसी ने पत्थर फेंका। तेज धमाके के साथ शीशा चकनाचूर हो गया और उनके सिर से खून बहने लगा।
हादसे में मृदुल बेहोश हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर उन्होंने अपने बेटे को कॉल कर स्टेशन बुलाया। अन्य यात्रियों ने भी हापुड़ स्टेशन को सूचना दी। ट्रेन के हापुड़ पहुंचने पर स्थानीय डॉक्टर्स की टीम ने उनका इलाज किया। जिस पर वह अपने बेटे के साथ यहीं से गाजियाबाद लौट गए।
आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि पत्थर लगने से गाजियाबाद निवासी मृदुल घायल हो गए थे, जिन्हें स्टेशन पर इलाज दिला गया है। साथ ही पत्थर फेंकने वालों की तलाश कराई जा रही है। इसके लिए की टीम को जानकारी दे दी गई है।