हरदा

एमपी में ASI पर नौकरानी से रेप का आरोप

mp news: पीड़ित महिला ने एएसआई के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, पीड़िता का आरोप- जान से मारने की धमकी भी दी।

2 min read
Dec 18, 2025
asi surendra malviya (file photo)

mp news: मध्यप्रदेश के हरदा में एक ASI पर महिला से रेप का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने पुलिस में एएसआई के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। पीड़िता आरोपी एएसआई के घर पर नौकरानी है और 2 दिन पहले जब वो एएसआई के घर पर काम करने गई तो आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता का ये भी कहना है कि विरोध करने पर एएसआई ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मुंह बंद रखने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें

एमपी में बच्चे की चाहत में पति-पत्नी ने मंदिर में बनाए शारीरिक संबंध, मचा बवाल

ASI पर रेप का आरोप

हरदा शहर के यातायात थाने में पदस्थ एएसआई सुरेन्द्र मालवीय पर आरोप है कि उसने घर में काम करने वाली महिला को काम के पैसे बढ़ाने का लालच देकर अपनी हवस का शिकार बनाया। जब महिला ने दुष्कर्म का विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने गुरुवार को हिम्मत जुटाकर सिविल लाइन थाने पहुंचकर एएसआई के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया। 42 साल की पीड़िता पिछले दो साल से गांव से आकर हरदा में एएसआई सुरेंद्र मालवीय द्वारा बनाए गए किराए के घरों में झाडू़-पोंछा का काम करती है।

16 दिसंबर को किया रेप

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो 16 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे काम खत्म करके अपने घर जाने की तैयारी कर रही थी, तभी आरोपी एएसआई सुरेन्द्र मालवीय वहां आया और कहने लगा कि वह उसके काम के पैसे बढ़ा देगा और स्थायी रूप से काम के लिए रख लेगा। जब वह जाने लगी तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने कहा कि वह उसके बारे में सबको बताएगी तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता रोते हुए अपने घर पहुंची। लेकिन गुरुवार को महिला ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर आरोपी एएसआई मालवीय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 69, 351 (3) और एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

ये भी पढ़ें

बीमार पति का इलाज करने वाले डॉक्टर से पत्नी का हुआ अफेयर, दो साल बाद…

Published on:
18 Dec 2025 08:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर