UP Floods: मंत्री ने राहत सामग्री वितरित की और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया, 17 जिलों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, 8 की मौत।
UP Rain And Flood: हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की और जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) को पीड़ितों की सहायता एवं बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया।
बाढ़ ने उत्तर प्रदेश के 17 जिलों को चपेट में ले लिया है, जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। गोरखपुर और सिद्धार्थनगर में नदियाँ अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।
गोंडा और बलिया में भी नदियाँ खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं, जिससे इन जिलों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
.लखीमपुर खीरी: 276 गांव
.बलरामपुर: 41 गांव
.कुशीनगर: 44 गांव
.शाहजहांपुर: 57 गांव
.बलिया: 4 गांव
.सिद्धार्थनगर: 242 गांव
.बाराबंकी: 10 गांव
.सीतापुर: 3 गांव
.गोरखपुर: 48 गांव
.बरेली: 4 गांव
.हरदोई: 133 गांव
.अयोध्या: 7 गांव
.बहराइच: 2 गांव
उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विभिन्न जिलों में नदियाँ खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं, जिससे कई गांव प्रभावित हो चुके हैं। हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के दौरे से पीड़ितों को राहत सामग्री मिली और प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों के निर्देश मिले। प्रशासन पूरी कोशिश में है कि जल्द से जल्द प्रभावितों को सहायता पहुंचाई जा सके।