Hardoi Crime: हरदोई जिले में एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। हत्या के एक मामले में 14 साल बाद जमानत पर छूटने के बाद हत्यारोपी दिल्ली चला गया। वापस लौटने पर गांव में कदम रखते ही बदले के आग ज्वाला भड़क गई। जिसमें महावत सरपंच नाम के व्यक्ति को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
Hardoi Crime: हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली के भैनगांव के रहने वाले सरपंच 60 वर्ष को सोमवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल इसके पीछे प्रारंभिक रूप से जो वजह निकलकर सामने आई है। उसके मुताबिक गांव के रहने वाले राहुल नाम के व्यक्ति के पिता की करीब 15 साल पहले सरपंच ने हत्या कर दी थी। चर्चा है कि सोमवार को जैसे ही उसने गांव में कदम रखा बदले की आग भड़क गई। जिससे सरपंच की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई।
Hardoi Crime: हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली के भैनगांव के रहने वाले राहुल नाम के व्यक्ति के पिता की करीब 15 वर्ष पहले हत्या हुई थी। इस हत्या का मुख्य आरोपी सरपंच था। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने सरपंच को जेल भेज दिया था।
करीब 14 वर्षों तक जेल में रहने के बाद सरपंच जमानत पर छूट कर बाहर आया। इसके बाद वह दिल्ली चला गया। बताया जाता है कि सोमवार को जैसे ही वह अपने गांव में दिखाई पड़ा। चर्चा है कि राहुल ने अपने पिता के हत्या का बदला लेने के लिए परिजनों व ग्रामीणों के साथ मिलकर सरपंच की हत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है।