Hardoi PCS Suspend: हरदोई जिले में पीसीएस अफसर संजय कुमार को सरकार ने निलंबित कर दिया है। उनपर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।
Hardoi PCS Suspend: हरदोई में तैनात पीसीएस अफसर संजय कुमार को विभागीय जांच के बाद शासन ने सस्पेंड कर दिया है। मेरठ में एसीएम रहते हुए संजय कुमार के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।
आरोप है कि मेरठ में एसीएम रहते हुए संजय कुमार ने महिला का यौन शोषण किया और जबरन गर्भपात करा दिया। आरोपों के बाद उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई थी, जांच रिपोर्ट के बाद शासन ने उन पर कार्रवाई की है।
मेरठ के सिविल लाइन थानाक्षेत्र निवासी एफसीआई कर्मचारी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। एफसीआई कर्मी ने इसी दौरान डीएम मेरठ से शिकायत कर बताया था कि उसकी पत्नी दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली है और 2006 में उन्होंने प्रेम विवाह किया था। एफसीआई कर्मी ने यह भी आरोप लगाया कि मां के साथ उनकी पत्नी अभद्रता करती है। इस संबंध में 28 अगस्त 2023 को शिकायत की गई थी। इस विवाद में डीएम ने जांच तत्कालीन एसीएम संजय कुमार को दी थी।
महिला ने तहरीर में आरोप लगाया था कि जांच और पारिवारिक समझौता कराने के नाम पर उन्हें एसीएम ने अपने आवास पर बुलाया और वहीं पर रेप किया। आरोप था कि एसीएम ने बाद में महिला के गर्भवती होने पर उनका गर्भपात भी कराया था। महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि एसीएम संजय कुमार ने उनको ब्लैकमेल भी कर रहे थे।