COVID 19 LF. 7 New Variant : कोविड 19 के केस दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल में दर्ज हुए हैं। करीब 200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से दो की मौत भी हो चुकी है। आइए जानते हैं कि कोविड 19 का नया वैरिएंट LF. 7 क्या है?
COVID 19 LF. 7 New Variant : कोविड 19 के मामले धीरे-धीरे फिर से सामने आ रहे हैं। दिल्ली, केरल सहित कई राज्यों ने कोविड 19 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इस बार कोविड 19 के नए वैरिएंट देखने को मिल रहे हैं। कोविड 19 के दो नए वैरिएंट NB. 1.8.1 और LF. 7 के कई मरीज मिले भी हैं। अबतक सामने आई जानकारी के अनुसार, भारत में NB. 1.8.1 का एक और LF. 7 के चार केस (COVID 19 New Variant LF. 7 Case) रिपोर्ट किए गए हैं। आइए जानते हैं कि ये नया वैरिएंट LF. 7 क्या है (What is LF. 7) और LF. 7 के लक्षण क्या हैं?
2021 में हम कोविड 19 महामारी से उबर कर बाहर आए। अभी इस महामारी से निकले करीब चार साल हुए हैं। लेकिन, एक बार फिर कोविड 19 के केस दुनियाभर में दिखने लगे हैं। हालही में हांक कांग, सिंगापुर में तेजी से कोविड केस बढ़ने की खबर आई और अब उसके बाद भारत में भी कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि, भारत के कई राज्यों की ओर से इसको लेकर निगरानी रखी जा रही है।
COVID 19 LF. 7: ये एक नया SARS-CoV-2 का वैरिएंट है, जो ओमिक्रॉन (Omicron) के JN.1 सबवैरिएंट से विकसित हुआ बताया जा रहा है। यह वेरिएंट विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) द्वारा अभी Variant Under Monitoring (VUM) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसको लेकर अभी बहुत स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
कोविड का नया वैरिएंट LF. 7 के लक्षण कुछ इस तरह से बताए गए हैं। जैसे- इस LF. 7 के वैरिएंट के लक्षण ओमिक्रॉन जैसे ही हैं। बुखार आना, गले में खराश, नाक बहना या बंद होना, अधिक थकान, मांसपेशियों में दर्द आदि। हालांकि, लक्षण के आधार पर इसकी पहचान मुश्किल है। ये मेडिकल जांच में ही स्पष्ट हो सकता है।
कोरोना वायरस संक्रमण से फैलता है। इसको लेकर पहले भी बचाव के लिए मास्क पहनना, भीड़ में जाने से बचना, हैंडवॉश करना आदि। साथ ही अगर कोई लक्षण दिखे तो फौरन जांच कराना चाहिए ताकि समय पर इलाज हो पाए।
शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के एक मरीज की मौत होने की खबर है। वहीं, बेंगलुरु में भी कोविड से 84 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही महाराष्ट्र में 47, दिल्ली में कोविड के 23 नए मामले और केरल में सबसे अधिक अब तक 273 मामले दर्ज किए गए हैं।