स्वास्थ्य

Headache Warning Signs: सिर में दर्द, देखने में दिक्कत जैसे संकेत ना करें इग्नोर, दिमाग की बीमारी से जुड़ा हो सकता है मामला

Headache Warning Signs: बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने AVM और ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करने की बात की। इन बीमारियों के लक्षण, कारण और उपचार के बारे में डॉ. कुणाल बहरानी से जानें, ताकि आप भी अपनी सेहत का ख्याल रख सकें।

3 min read
Jun 29, 2025
Neurological symptoms of headache फोटो सोर्स – Freepik,फोटो डिजाइन- पत्रिका.com

Headache Warning Signs: बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है। एक टीवी शो में सलमान ने बताया कि वह ब्रेन एन्यूरिज्म, एवी मालफॉर्मेशन (AVM) और ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया जैसी गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से जूझ रहे हैं। ये तीनों स्थितियां न केवल लाइफस्टाइल पर असर डालती हैं, बल्कि समय पर इलाज न होने पर जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग इन बीमारियों को पहचानें और समय पर उचित कदम उठाएं। आइए जानते हैं डॉ. कुणाल बहरानी, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट से इन बीमारियों के लक्षण, कारण और उपचार के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें

Brain Eating Amoeba से महिला की मौत, नाक में डाला था नल का पानी, जानें क्या होता है ब्रेन ईटिंग अमीबा

ब्रेन एन्यूरिज्म क्या है?

ब्रेन एन्यूरिज्म यानी मस्तिष्क में रक्त वाहिका (Blood Vessel) की दीवार पर गुब्बारे जैसे उभार का बनना। जब यह उभार फट जाता है तो मस्तिष्क में रक्तस्राव (Bleeding) हो सकता है, जो स्ट्रोक या जीवन के लिए खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है।

किसे होता है अधिक खतरा

-40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग
-हाई ब्लड प्रेशर के मरीज
-धूम्रपान और अत्यधिक शराब का सेवन करने वाले
-सिर में गंभीर चोट लगने का इतिहास
-आनुवांशिक या पारिवारिक इतिहास

लक्षण

-अचानक तेज सिरदर्द (Thunderclap Headache)
-मतली या उल्टी
-गर्दन में अकड़न
-चेतना में कमी
-देखने में परेशानी या डबल विजन
-मिर्गी के दौरे

इलाज

ब्रेन एन्यूरिज्म का इलाज आमतौर पर सर्जरी के जरिए किया जाता है, जैसे कि क्लिपिंग, कॉइलिंग या एंडोवास्कुलर तकनीक। समय पर एमआरआई या सीटी स्कैन कराकर निदान संभव है। विशेषज्ञों का मानना है कि सिरदर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।

एवी मालफॉर्मेशन (AVM) क्या है?

एवीएम यानी आर्टेरियोवेनस मालफॉर्मेशन, मस्तिष्क में रक्त वाहिकाओं की एक जन्मजात गड़बड़ी है। इसमें धमनियां और शिराएं सीधे जुड़ी होती हैं, जिसके कारण रक्त प्रवाह असामान्य हो जाता है।

कब नजर आते हैं लक्षण

अक्सर 20 से 40 वर्ष की उम्र के बीच इसके लक्षण नजर आते हैं, लेकिन कई बार यह तब सामने आता है जब AVM के कारण मस्तिष्क में रक्तस्राव हो चुका होता है।

लक्षण

-मिर्गी के दौरे
-सिरदर्द
-मानसिक स्थिति में बदलाव
-शरीर में कमजोरी या सुन्नपन
-देखने में समस्या
-बोलने या समझने में परेशानी

कारण

-जन्म के समय से मौजूद समस्या।
-परिवार से मिलते जुलते जीन की वजह से समस्या हो सकती है।
-अगर परिवार में किसी को मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी रही है, तो इससे जोखिम बढ़ सकता है।

इलाज

AVM के लिए सर्जिकल रिमूवल, स्टेरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी या एम्बोलाइजेशन जैसी तकनीकें अपनाई जाती हैं। यदि समय रहते इलाज न हो तो AVM के फटने से जानलेवा रक्तस्राव हो सकता है।

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया क्या है?

यह स्थिति मस्तिष्क की मुख्य नर्व (Trigeminal Nerve) में होने वाली समस्या है, जो चेहरे के एक हिस्से में बिजली की तरह तेज दर्द का कारण बनती है। इसे दुनिया में सबसे दर्दनाक स्थितियों में से एक माना जाता है।

किसे अधिक खतरा

-50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग
-महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक प्रभावित
-मल्टीपल स्क्लेरोसिस के मरीज
-चेहरेपर चोट या ट्यूमर का दबाव

लक्षण

-चेहरे पर अचानक बिजली जैसे झटकेदार दर्द
-हल्के स्पर्श से भी असहनीय पीड़ा
-खाने, बोलने, दांत साफ करने से दर्द बढ़ना
-दर्द कुछ सेकंड से लेकर मिनटों तक रह सकता है

उपचार

-एंटीसीजर (Antiseizure) या एंटीकंवल्सेंट दवाइयां
-नर्व ब्लॉक थेरेपी
-जरूरत पड़ने पर सर्जिकल ऑप्शन
-सही इलाज से इस स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।

कब डॉक्टर से मिलें?

अगर आपको अचानक तेज सिरदर्द, चेहरे पर बिजली जैसा दर्द, बार-बार मिर्गी के दौरे, देखने में समस्या, या मानसिक स्थिति में बदलाव महसूस हो तो तुरंत किसी न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें।


ये भी पढ़ें

Brain Boosting Exercise: दिमाग को बनाएं शांत और तेज, रोज सुबह करें ये 5 बेहतरीन एक्सरसाइज

Also Read
View All

अगली खबर