Prashant Tamang Death Reason : सिंगर - एक्टर और 'इंडियन आइडल 3' के विजेता रहे प्रशांत तमांग 43 की उम्र में निधन हो गया। इनकी पत्नी (Prashant Tamang wife) मार्था एली ने मौत का कारण बताया है। आइए, डॉक्टर से जानते हैं कि नींद में मौत क्यों होती है।
Prashant Tamang Death Reason : सिंगर - एक्टर, 'इंडियन आइडल 3' के विजेता रहे प्रशांत तमांग 43 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। 11 जनवरी को सिंगर के निधन की खबर (Prashant Tamang Death News) ने सबको झकझोर कर रख दिया। प्रशांत तमांग की अचानक मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में प्रशांत तमांग के शरीर पर जख्म की बात कही गई। पर, प्रशांत की पत्नी ने मीडिया को बताया है कि उनकी मौत नींद में सोते-सोते हुई है। आइए, डॉक्टर से जानते हैं कि अचानक नींद में कैसे मौत होती है।
Prashant Tamang wife : पत्नी मार्था एली ने सिंगर के निधन पर चुप्पी तोड़ी है। मार्था का कहना है कि सोते-सोते उन्होंने दम तोड़ दिया। साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि उनकी नेचुरल डेथ हुई है। पत्नी के बयान के बाद प्रशांत की मौत को लेकर जो अलग-अलद थ्योरी गढ़ी जा रही थी उस पर विराम लगा है।
डॉ. गौरव सिंघल (कार्डियोलॉजिस्ट) का कहना है, हम कई बार किसीको कहते हुए सुनते हैं कि वो सोते-सोते चल बसे, अगली सुबह देख ना पाए। या फिर चलते-फिरते, खाते-पीते, हंसते-गाते भी कई मौत की खबरें आती हैं। दरअसल, ये अचानक मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण होता है। इसके कारण दिल अचानक काम करना बंद कर देता है। आप ये बात भी समझ लें कि यह हार्ट अटैक नहीं है।
वो आगे समझाते हुए कहते हैं कि कार्डियक अरेस्ट दिल की किसी बीमारी (धमनी में ब्लॉकेज, हार्ट अटैक, ह्रदय वाल्व की बीमारी आदि) से जुड़ा हो सकता है। कई बार लक्षण दिखते हैं और कई पता नहीं चल पाता।
अगर नींद में कार्डियक अरेस्ट होता है तो बचने के चांसेज बहुत कम हैं। हां, अगर आप देखते हैं कि आपके बगल में सोया व्यक्ति पसीने से भीग चुका है, बेहोशी के हाल में है… ऐसे में समय पर सीपीआर देकर बचाया जा सकता है। इसके अलावा पीड़ित को फौरन अस्पताल लेकर जाना चाहिए।
जैसे- कई फिट शख्स को कार्डियक अरेस्ट आए हैं। वो अचानक मर गए, जबकि दिखने में एकदम फिट थे। ऐसे में आप बचाव के लिए हार्ट की नियमित जांच कराते रहें। अगर समय पर दिल की बीमारी का पता चल जाए और सही इलाज हो तो इस तरह की स्थिति से खुद को काफी हद तक बचाया जा सकता है।