स्वास्थ्य

Dengue Symptoms : डेंगू की गंभीर स्टेज ऐसे पहचानें, जान बचा सकती है समय पर पहचान

डेंगू एक खरतनाक वायरल इंफेक्‍शन है। 'एडीज' (Aedes) मच्छर के काटने से यह बीमारी फैलती है। अगर समय पर डेंगू का इलाज नहीं किया जाए तो यह गंभीर हो सकता है। डॉ.आलोक गोयल से जानिए डेंगू के गंभीर लक्षणों को कैसे पहचानें।

2 min read
Sep 11, 2025
Dengue Symptoms : डेंगू की गंभीर स्टेज ऐसे पहचानें, जान बचा सकती है समय पर पहचान (फोटो सोर्स: AI image@Gemini)

Dengue Symptoms : डेंगू का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है। यह एक ऐसी बीमारी है जो हर साल न जाने कितने लोगों को अपनी चपेट में लेती है। डेंगू एक तरह का वायरल इंफेक्‍शन है। यह बीमारी 'एडीज' (Aedes) मच्छर के काटने से फैलती है। । बुखार की शुरुआत में इसके लक्षण हल्‍के दिखाई देते हैं। डेंगू होने पर कुछ आम लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे स‍िरदर्द, थकान या बुखार होना आम लक्षण है। अगर डेंगू का समय पर ध्‍यान न द‍िया जाए तो लक्षण गंभीर रूप ले लेते हैं और बहुत तेज बुखार, ब्‍लड प्रेशर का अचानक ग‍िरना और अंगों पर बुरा असर पड़ने जैसी समस्‍याएं होने लगती हैं। ऐसे में समय पर इलाज और लक्षणों की पहचान करना जरूरी है। सीनियर फिजिसियन डॉ.आलोक गोयल ने बताया कि हम डेंगू के गंभीर लक्षणों को कैसे पहचानें।

ये भी पढ़ें

Foods to Strengthen Bones : हड्डियों को अंदर से मजबूत बना सकते हैं ये कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर ये 6 फूड्स

1. ब्‍लड प्रेशर कम होना

    सीनियर फिजिसियन डॉ.आलोक गोयल ने बताया क‍ि गंभीर डेंगू में ब्लड प्रेशर तेजी से कम हो सकता है, जिससे चक्कर, बेहोशी जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। यह स्‍थ‍ित‍ि गंभीर है और इस स्‍थ‍िति‍ में तुरंत हॉस्‍प‍िटल जाना पड़ सकता है।

    2. ब्‍लीड‍िंग- Bleeding

      अगर नाक, मसूड़ों से खून आने लगे या त्वचा पर छोटे-छोटे लाल धब्बे दिखें, तो ये गंभीर डेंगू का संकेत हो सकता है। इसका मतलब है कि शरीर में प्लेटलेट्स तेजी से कम हो रहे हैं और खून बहने का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे लक्षण दिखते ही डॉक्टर को तुरंत दिखाना चाहिए।

      स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में भी साफ लिखा है कि गंभीर डेंगू में ब्लीडिंग हो सकती है, जिससे शॉक, अंग फेल होना और ज्यादा खून बहने जैसी गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं।

      3. कमजोरी और थकान- Extreme Weakness And Fatigue

        डेंगू की गंभीर स्‍टेज में इम्‍यून‍िटी पॉवर कमजोर हो जाती है। मरीज को थकान, कमजोरी और काम करने में समस्‍या महसूस होने लगती है। यह संकेत बताते हैं क‍ि अंगों को पूरी तरह से ऑक्‍सीजन और पोषण नहीं म‍िल रहा है।

        4. बार-बार उल्टी होना- Persistent Vomiting And Nausea

          डेंगू के गंभीर स्टेज में मरीज को बार-बार उल्टी आ सकती है और लगातार मतली हो सकती है। इसका मतलब है कि शरीर में पानी और जरूरी मिनरल्स (इलेक्ट्रोलाइट्स) कम हो रहे हैं। अगर डिहाइड्रेशन ज्यादा समय तक रहे, तो शरीर के अंग कमजोर पड़ने लगते हैं।

          5. पेट में तेज दर्द होना- Severe Abdominal Pain

            लगातार और तेज पेट दर्द गंभीर डेंगू का लक्षण है। पेट में लगातार या बढ़ता हुआ दर्द, कभी-कभी अंगों के चारों ओर फैलता है और यह संकेत देता है कि इंफेक्‍शन गंभीर स्टेज में पहुंच चुका है। इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

            ये भी पढ़ें

            Early Signs of Blocked Arteries : टीनएजर्स में क्यों बढ़ रहा है हार्ट अटैक रिस्क? जानें कैसे करें जल्दी पहचान

            Also Read
            View All

            अगली खबर