स्वास्थ्य

Thyroid Treatment: इस राज्य के उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलेगी थायराइड की दवाई! अभी जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय

Thyroid Treatment:हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर थायराइड की दवाओं को निशुल्क देने की घोषणा से सभी थायराइड मरीजों में खुशी की लहर दौड़ी है। थायराइड की घातकता का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं। इसलिए यदि इस खतरनाक बीमारी से बचना है, तो पहले ही इसके लक्षणों को पहचान लिया जाए। आइए जानते हैं कि थायराइड क्या है, इसके प्रकारों के अलग-अलग लक्षण क्या हैं और इनसे बचने के लिए क्या करें।

2 min read
Jan 07, 2026
Thyroid Treatment (image-gemini AI)

Thyroid Treatment: थायराइड आज के समय में एक आम समस्या है; लगभग हर घर में किसी न किसी को तो यह समस्या है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि जिनको थायराइड है उनका वजन बढ़ जाता है, उनको इस बात से ही अंदाजा लगा लेना चाहिए कि उनको थायराइड हो गया है। पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि जिन लोगों को थायराइड होता है उनका वजन बढ़ ही जाए। असल में थायराइड 2 प्रकार का होता है क्योंकि एक प्रकार हाइपोथायरायडिज्म होता है जिसमें व्यक्ति का वजन बढ़ जाता है। दूसरा हाइपरथायरायडिज्म होता है जिसमें व्यक्ति का वजन घट जाता है और वह सूखकर लकड़ी जैसा हो जाता है।

अभी छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी घोषणा की है कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अन्य सामान्य दवाइयों के साथ थायराइड की दवाइयां भी फ्री में मिलेंगी। अब ग्रामीण लोगों को बिल्कुल भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि थायराइड के इन दोनों प्रकारों में क्या अंतर होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मिलेंगी शुगर-थायराइड की दवाइयां, ग्रामीण मरीजों को बड़ी राहत

क्या है थायराइड?( Thyroid Disease)

थायराइड हमारे गले के नीचे के हिस्से में तितली के आकार की ग्रंथि होती है, यह ग्रंथि थायरोक्सिन नामक हार्मोन स्त्रावित करती है। जब इस हार्मोन के निर्माण का संतुलन बिगड़ जाता है तो थायराइड की समस्या 2 तरीके से उत्पन्न होती है। हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायरायडिज्म ये दोनों इसके प्रकार माने जाते हैं।

हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण?(Hypothyroidism Symptoms)

  • वजन बहुत ज्यादा बढ़ जाना
  • बहुत ज्यादा ठंड लगना
  • कमजोरी और सुस्ती आना
  • धड़कनों का कम होना
  • याददाश्त कमजोर हो जाना
  • चेहरे पर सूजन रहना
  • बालों का बहुत ज्यादा झड़ना

हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण?(Hyperthyroidism Symptoms)

  • वजन कम होना
  • सर्दी में भी गर्मी लगना
  • घबराहट और बेचैनी रहना
  • धड़कनों का तेजी से बढ़ना
  • नींद आने में कमी होना
  • आंखों का बाहर की तरफ निकलना

सभी प्रकार के थायराइड से बचने के उपाय?(Thyroid Prevention)

1.नियमित TSH टेस्ट करवाना ताकि स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सके
2. रोजाना कम से कम 30 मिनट व्यायाम करना
3. संतुलित और फाइबर युक्त आहार लेना
4. अपने शरीर के संकेतों को समझें
5. तनाव को कम रखें

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें

Food For Thyroid: थायरॉइड से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 5 असरदार सुपरफूड्स, कंट्रोल रहेगा वजन

Also Read
View All

अगली खबर