Kiara Advani: फेमस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले यह जिम्मेदारी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को मिली थी।
Kiara Advani: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक कियारा आडवाणी को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कियारा सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का हिस्सा बन गई हैं। इस फेस्टिवल में कियारा आडवाणी को इंडिया को प्रेजेंट करने की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले यह जिम्मेदारी दीपिका पादुकोण को दी गई थी। इस समय वह प्रेग्नेंट हैं, जिसकी वजह से उन्होंने काम से ब्रेक लिया हुआ है।
कियारा आडवाणी रेड सी फिल्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'वुमेन इन सिनेमा गाला' डिनर में इंडिया को प्रेजेंट करेंगी। इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्में भी प्रदर्शित होने वाली हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल आज से ही फ्रांस के कान्स शहर में होने वाला है। यह फेस्टिवल 25 मई तक चलेगा। ऐसे में खबर है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए कियारा आडवाणी आज ही रवाना होने वाली हैं।