Sam Gardiner Dies: टीवी शो के स्टार की भयंकर सड़क हादसे में मौत हो गई। इस खबर के बाद से उनके फैंस हैरान हो रहे हैं। किसी को यकीन नहीं आ रहा है कि सैम अब हमारे बीच नहीं रहे।
Sam Gardiner Accident: टीवी का फेमस शो "रेस अक्रॉस द वर्ल्ड" के एक्स कंटेस्टेंट सैम गार्डिनर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत मामूली नहीं बल्कि काफी हैरान करने वाली हैं। सैम की मौत कार क्रैश के कारण हुई है। उनकी गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनकी जान चली गई। महज 24 साल की उम्र में एक्टर के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं, पुलिस ने इस मामले पर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह हादसा ग्रेटर मैनचेस्टर में हुआ है। उस वक्त सैम गार्डिनर की कार A34 से अचानक फिसल गई और पलटते हुए दूसरी तरफ जाकर रुक गई।
एक्टर सैम गार्डिनर का एक्सीडेंट बेहद दर्दनाक रहा। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सैम का एक्सीडेंट एक हफ्ते पहले यानी 26 मई को हुआ था। ग्रेटर मैनचेस्टर में चीडल के पास गैटली में वह A34 पर अपनी सफेद वोक्सवैगन गोल्फ कार चला रहे थे। अचानक कार सड़क से उतर गई और लुढ़कते हुए एक साइड में जाकर गिर गई। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई। अब उनके परिवार का भी बयान सामने आ गया है।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैम के परिवार का कहना है कि जिस समय ये एक्सीडेंट हुआ उस समय गाड़ी में सैम के अलावा कोई नहीं था। सैम के परिवार ने दुख व्यक्त किया और कहा, "एक भयानक हादसे में हमारे प्यारे बेटे को खो देने से हम सदमे में हैं।"
परिवार ने आगे कहा, "सैम हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए और हालांकि शब्द कभी भी उस रोशनी, खुशी और एनर्जी को पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर पाएंगे जाे वह हमारी जिंदगी में लेकर आए थे। हालांकि हम उनकी यादों को संजोए हुए हैं, जिन्होंने उसे इतना खास बनाया।”
बता दें, साल 2019 में सैम ने ब्रिटिश टीवी शो रेस अक्रॉस द वर्ल्ड में हिस्सा लिया था। इस शो मे दो लोगों की टीम दुनिया भर के अलग-अलग स्थानों पर यात्रा करती हैं, हवाई यात्रा के बिना, एक निश्चित बजट के साथ। इस शो से सैम काफी पॉपुलर भी हुए थे। अब उनके अचानक जाने से हर कोई हैरान है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।