हॉलीवुड

फेमस सिंगर का हुआ निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

David Allen Loggins Death: फेमस सिंगर के अचानक जाने से उनके फैंस सदमे में है।

less than 1 minute read
Jul 13, 2024
फेमस सिंगर का हुआ निधन

David Allen Loggins Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। फेमस सिंगर का निधन हो गया है। 76 साल की उम्र में हॉलीवुड के डेविड एलन लॉगिंस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर के अचानक जाने से उनके फैंस के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई है।

फेमस सिंगर डेविड एलन लॉगिस का हुआ निधन (David Allen Loggins Death)

सिंगर डेविड एलन लॉगिन के परिवार ने सिंगर की मौत की खबर उनके फैंस को दी। सिंगर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, पर डॉक्टर उनकी जान बचा नहीं पाए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया। सिंगर के परिवार ने अब तक मौत की वजह नहीं बताई है। वहीं, सिंगर के जाने से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है।

सिंगर डेविड एलन लॉगिन के परिवार ने अपने पोस्ट में बताया कि उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर ये सब कैसे हो गयआ। वहीं, पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि अब तक सिंगर का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।

Published on:
13 Jul 2024 03:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर