David Allen Loggins Death: फेमस सिंगर के अचानक जाने से उनके फैंस सदमे में है।
David Allen Loggins Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। फेमस सिंगर का निधन हो गया है। 76 साल की उम्र में हॉलीवुड के डेविड एलन लॉगिंस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर के अचानक जाने से उनके फैंस के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई है।
सिंगर डेविड एलन लॉगिन के परिवार ने सिंगर की मौत की खबर उनके फैंस को दी। सिंगर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, पर डॉक्टर उनकी जान बचा नहीं पाए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया। सिंगर के परिवार ने अब तक मौत की वजह नहीं बताई है। वहीं, सिंगर के जाने से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है।
सिंगर डेविड एलन लॉगिन के परिवार ने अपने पोस्ट में बताया कि उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर ये सब कैसे हो गयआ। वहीं, पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि अब तक सिंगर का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।