राशिफल

Aaj Ka Rashifal 9 June: मेष, वृषभ, मिथुन समेत 9 राशियों की चमकेगी किस्मत, परीक्षा में सफलता, नौकरी, व्यापार और आमदनी में तरक्की के संकेत

Daily Horoscope Monday: सोमवार 9 जून 2025 को मेष, वृषभ, मिथुन समेत 9 राशियों की किस्मत चमकेगी। उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण से जानें परीक्षा, नौकरी व्यापार में तरक्की के क्या हैं संकेत (Aaj Ka Rashifal 9 June 2025)

10 min read
Jun 09, 2025
Aaj Ka Rashifal 9 June 2025: आज का राशिफल सोमवार 9 जून 2025 (Photo Credit: Patrika Design)

Aaj Ka Rashifal 9 June 2025: सोमवार को मेष से मीन तक के लोगों की आमदनी, पारिवारिक स्थिति, सेहत आदि का हाल क्या रहेगा, जानना चाहते हैं तो पढ़ें सोमवार का आज का राशिफल (Daily Horoscope Monday)

आज का राशिफल मेष राशि (Aaj Ka Rashifal Mesh Rashi)


शुभ राशिफलः परिवार के सदस्य और दोस्तों के साथ आप किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप नई संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को जॉब मिलने के योग बन रहे हैं। रोजगार के नए विकल्प मिलने से उत्साहित रहेंगे।


करियर को लेकर नए जोखिम ले सकते हैं। करियर में गतिशीलता बढ़ने से आपका मन प्रसन्न होगा। प्रतियोगी परीक्षा में अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना बन रही है। संतान के प्रति अपना व्यवहार मृदु और सहयोगात्मक रखें।

अशुभ राशिफलः सोमवार का दिन आपके लिए खर्चों भरा रहने वाला है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सता सकती है। अचानक आपके सामने कुछ ऐसी समस्याएं आएंगी, जिसमें आपको अपने भाइयों से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी।


लवलाइफः प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी रोमांटिक डिनर डेट को प्लान कर सकते हैं। प्रेम विवाह के लिए परिवार को सहमत करने में सफलता मिलेगी। अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए दिन शानदार है।
उपायः हनुमानजी की पूजा करें।

लकी नंबरः 1,8
लकी कलरः लाल

आज का राशिफल वृषभ राशि (Aaj Ka Rashifal Vrishabh Rashi)

शुभ राशिफलः आज का दिन आपके लिए करियर में तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप उसे किसी काम को निपटाने में लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी नौकरी में यदि कुछ समस्या आ रही थी तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय की प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। फंसा पैसा वापस मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा।


अशुभ राशिफलः यदि आपने गुस्से से कोई निर्णय लिया तो इसमें आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। संपत्ति से जुड़े लेनदेन को लेकर सावधान रहें। कड़वी भाषा का अधिक प्रयोग न करें।


फैमिली लाइफः परिजनों का बेहतरीन सहयोग मिलने की संभावना है। छोटे बच्चों के साथ अपने संबंध अच्छे रखें। पारिवारिक मामलों में दूसरे लोगों की राय न लें।


सेहतः माता की सेहत का विशेष ध्यान रखें।
उपायः दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें।
लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद

ये भी पढ़ेंः

मिथुन राशिफल आज का (Aaj Ka Rashifal Mithun Rashi)

शुभ राशिफलः आपकी अपने किसी मित्र से पुराने समय बाद मुलाकात होगी। आज आप अनुसंधान के मूड में हो सकते हैं। बजट का ध्यान रखते हुए काम करें। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। व्यापार में कुछ अभिनव प्रयोग कर सकते हैं। नए उपकरणों पर धन खर्च होगा। शत्रुओं से छुटकारा मिलने की पूरी संभावना है।


अशुभ राशिफलः आज का दिन आपके लिए कुछ तनावग्रस्त रहने वाला है। संतान के करियर को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आ पर काम का बोझ बढ़ सकता है। आप अपने कामों में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। यदि आप बिजनेस की किसी रूकी हुई डील को फाइनल करें, तो उसमें बहुत ही सावधानी बरतें। व्यर्थ के कार्यों में आप धन खर्च कर सकते हैं। कानूनी मामलों को लेकर थोड़ी सावधानी रखें।


फैमिली लाइफः जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।
सेहतः भारी भोजन का सेवन करने से बचें।
उपायः श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।
लकी नंबरः 3,6
लकी कलरः पीला

कर्क राशिफल आज का (Kark Aaj Ka Rashifal)

शुभ राशिफलः संतान को किसी पुरस्कार के मिलने से परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा और किसी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है।


अशुभ राशिफलः सोमवार का दिन कर्क राशि वालों के लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको अपने किसी परिवार के सदस्य की बात का बुरा लग सकता है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है तो उसमें सुधार हो सकता है, लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर आपके मन में चिंता बनी रहेगी। इसलिए आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाएं। आत्मकेंद्रित होने के कारण मित्रगण आपसे नाराज हो सकते हैं। नकारात्मक सहकर्मियों के साथ अनबन हो सकती है।


लवलाइफः अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें। जीवनसाथी से कोई बात न छिपाएं। अति आत्मविश्वास से बचें। प्रेम संबंधों में तनाव की आशंका है। संतान के भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है।


सेहतः घुटने व कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है। रक्तचाप से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी।
उपायः शिवलिंग का जलाभिषेक करें।


लकी नंबरः 4
लकी कलरः दूधिया

सिंह राशिफल आज का (Singh Aaj Ka Rashifal)

शुभ राशिफलः व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, पुराने नुकसान की भरपाई हो सकती है। आपको अपने कामों के सिलसिले में भागदौड़ करनी होगी, तभी आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको आपके निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा और आपकी किसी नई वस्तु को खरीदने की इच्छा भी आज पूरी हो सकती है। साझेदारी में व्यवसाय शुरू करने का प्लान कर सकते हैं। जॉब में आपका प्रभाव बढ़ेगा। आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होगी। नये प्रकल्पों की शुरुआत कर सकते हैं।


अशुभ राशिफलः आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी बात होगी, जिससे आपके मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है, जिसके बाद आप परेशान रहेंगे। वाहन में कुछ तकनीकी समस्या हो सकती है।


फैमिली लाइफः धर्म-कर्म में आपकी रूचि बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन का तनाव दूर होगा। परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा।
उपायः श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।


लकी नंबरः 5
लकी कलरः सुनहरा

ये भी पढ़ेंः

कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Aaj Ka Rashifal)

शुभ राशिफलः अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर सकते हैं। अचानक बड़ा धन लाभ हो सकता है। नS व्यवसाय में धन निवेश करते समय उसकी पूरी जानकारी ले लें। आध्यात्मिक विचारों के प्रभाव में रहेंगे।


अशुभ राशिफलः आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने रूके हुए कार्यों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप अपने मित्रों से बातचीत कर सकते हैं।


कार्यक्षेत्र में आपके साथ कोई धोखा कर सकता है, जिनसे आपको सावधान रहना होगा और आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको समस्या हो सकती है। आपके किसी पूर्व में लिए गए निर्णय के लिए आपको पछतावा होगा। परिवार में वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई राह दिखाएं, तो आपको उस पर चलना बेहतर रहेगा।

यदि किसी मीटिंग पर जा रहे हैं तो पूरी तैयारी से जाएं। लेन-देन में सावधानी रखें। प्रशासन से जुड़े लोगों के ऊपर से काम का दबाव कम होगा। आपकी अनचाही यात्राएं करनी पड़ सकती है। इस दौरान बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए। अग्नि के प्रयोग को लेकर सावधानी रखें।


सेहतः स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे।
उपायः श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।
लकी नंबरः 3,8
लकी कलरः हरा

आज का राशिफल तुला राशि (Libra Horoscope Today)

शुभ राशिफलः आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है। नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना बन रही है। व्यवसाय में जो लंबे समय से धीमापन था उसमें तेजी होगी।


अशुभ राशिफलः आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे और उनके मन की बातों को जानेंगे और समझेंगे। आपको तेज वाहनों के प्रयोग में सावधानी रखनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।

कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कुछ जिम ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को तनाव हो सकता है। बातचीत के दौरान सरल शब्दों का प्रयोग करें। अप्रत्याशित खर्चों में वृद्धि हो सकती है।


फैमिली लाइफः प्रेमी जन के साथ झगड़ा हो सकता है। बच्चों की गलत आदतों को अनदेखा न करें।
सेहतः आप अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो उनको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है।
उपायः सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

लकी नंबरः 2, 7
लकी कलरः सफेद

ये भी पढ़ेंः

आज का राशिफल वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope Today)

शुभ राशिफलः आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए बेहतर रहने वाला है, लेकिन आप साझेदारी में किसी काम की शुरुआत ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा, नहीं तो आपके उस धन के वापस मिलने की संभावना बहुत कम है। कार्यक्षेत्र की समस्याओं को दूर करने में सफलता मिलेगी। पुराने दोस्तों से आज मुलाकात हो सकती है। आपकी निर्णय क्षमता में वृद्धि होगी। यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो आपको सफलता मिल सकती है। आपके द्वारा लिए गए निर्णय सुखद सिद्ध होंगे।


अशुभ राशिफलः दौड़-धूप ज्यादा करनी पड़ेगी। रियल एस्टेट में सावधानी पूर्वक निवेश करें। विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं।


फैमिली लाइफः जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं।


सेहतः सेहत को लेकर परेशानियां दूर होंगी।
उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें।
लकी नंबरः 1,8
लकी कलरः लाल

आज का राशिफल धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)


शुभ राशिफलः आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। यदि आप किसी नये बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन बेहतर रहने वाला है। जीवनशैली में नयापन आएगा। सरकारी जॉब कर रहे लोगों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी। मार्केटिंग संबंधी कारोबारियों में लाभ होगा।

व्यावसायिक यात्रा के योग बन रहे हैं। नई नौकरी की शुरुआत कर सकते हैं। व्यापार में बेहतर परिणाम मिलेंगे। आध्यात्मिक विचारों के प्रभाव में हो सकते हैं। विरोधियों के बीच आपका प्रभाव बढ़ेगा। छात्र पढ़ाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।


अशुभ राशिफलः कानूनी मामलों को लेकर सावधान रहें।
फैमिली लाइफः जीवनसाथी के साथ आप लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बनाएंगे और उनके साथ चल रहे वाद विवाद को समाप्त करेंगे। आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसकी प्रतीक्षा आप कर रहे थे, आपको किसी योजना का भरपूर फायदा मिल सकता है।

सेहतः पिता की सेहत का ध्यान रखें।
उपायः विष्णु चालीसा का पाठ करें।

लकी नंबरः 9, 12
लकी कलरः पीला

ये भी पढ़ेंः

आज का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope Today)

शुभ राशिफलः आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। यदि आप किसी बड़े निवेश की योजना बना रहे थे, तो उसमें आप दिल खोलकर निवेश सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में आज किसी अच्छे काम को करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।


अशुभ राशिफलः आपकी राशि मकर है तो कुछ घरेलू मुद्दों को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। आपको किसी छोटी मोटी बात के लिए तनाव बना रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।

स्वार्थी प्रवृत्ति के लोगों से आपको परेशानी हो सकती है। झूठ बोलने से बचें। विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन में थोड़ी कठिनाई होगी। सम्पत्ति विवाद में तकनीकी उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। वरिष्ठ लोगों से बहसबाजी करने से बचें।

फैमिली लाइफः संतान को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं। विवादों से बचने की आवश्यकता है। भाई-बंधुओ को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं।

सेहतः परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें। पेट में एसिडिटी और जलन की शिकायत हो सकती है।

उपायः शिव चालीसा का पाठ करें।

लकी नंबरः 10, 11
लकी कलरः आसमानी

आज का कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope Today)

शुभ राशिफलः दोस्तों के साथ बिजनेस पार्टनरशिप को लेकर चर्चा हो सकती है। शाम के समय कहीं घूमने जा सकते हैं। धीमी गति से आपके काम बनते प्रतीत होंगे। कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपको अवार्ड प्राप्त हो सकता है। विरोधियों के बीच आपका प्रभाव बढ़ेगा। उच्च अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे।


अशुभ राशिफलः आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ समस्याओं भरा रहेगा, उनके कुछ कामों में उनके साथी विघ्न डाल सकते हैं, जिससे वह परेशान रहेंगे। भाई बहनों से चल रही अनबन भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आज आपको सकारात्मक बने रहना चाहिए। अपरिचित लोगों से अधिक तालमेल न बढ़ाएं। बच्चे पढ़ाई के अतिरिक्त दूसरे कार्यों में अधिक समय व्यर्थ करेंगे। दाम्पत्य संबंधों में परेशानी हो सकती है।


फैमिली लाइफः आपको अपने घर परिवार में किसी नए मेहमान के आने के संकेत मिल सकते हैं, जिससे खुशियां बनी रहेंगी। आप अपने किसी मित्र के साथ घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप माता-पिता से पूछकर जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


सेहतः जीवनसाथी की सेहत कुछ खराब होने की आशंका है।
उपायः भगवान शिव की पूजा करें।
लकी नंबरः 10,11
लकी कलरः आसमानी

आज का राशिफल मीन राशि (Pisces Horoscope Today)

शुभ राशिफलः आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। यदि उन्होंने किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। इससे उन्हें प्रसन्नता होगी। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है। आपके जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। मन का अज्ञात भय दूर होगा। आपकी कोई मनोकामना दूर होगी। कानूनी मामलों का परिणाम आपके पक्ष में होने से आप प्रसन्न होंगे। आय के नये स्रोत खुल सकते हैं। जल का सेवन पर्याप्त मात्रा में करें।


अशुभ राशिफलः आपको अपने एनर्जी जी को अच्छे कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, इसे इधर-उधर बैठकर व्यर्थ ना करें और आपकी कुछ सामाजिक कार्यों के प्रति भी रुचि बढ़ेगी। माता जी से आपका किसी बात पर वाद विवाद हो सकता है, जिसमें आपको उनसे बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। परिस्थितियों पर क्रोध करने के बजाय उसे शांति से निपटाएं। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। कारोबार में विस्तार करने में कठिनाई होगी। दिखावे के चक्कर में अपना नुकसान न कराएं।


फैमिली लाइफः जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है।
उपायः भगवान विष्णु की पूजा करें।
लकी नंबरः 9, 12
लकी कलरः पीला

Also Read
View All
Meen Rashifal 2026 : मीन राशिवालों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा नया साल, सेहत और रिश्तों पर दें खास ध्यान

8 दिसंबर 2025 का राशिफल : इन 5 राशियों के खुलेंगे भाग्य के द्वार, वृश्चिक को अचानक लाभ, कन्या को नए रिश्ते, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

टैरो राशिफल 8 दिसंबर 2025: मेष लेंगे कड़े फैसले, कर्क का साथ देगा भाग्य, जानिए बाकी राशियों का हाल

07 दिसंबर 2025 का राशिफल (Aaj Ka Rashifal): इन 5 राशियों को मिल सकता है रुका हुआ पैसा, जानें शुभ रंग और अंक, जानें सभी 12 भविष्यफल

टैरो राशिफल 7 दिसंबर 2025 : मेष को नई पार्टनरशिप, वृषभ को संघर्ष, मकर को धन लाभ, मिथुन की तरक्की, कन्या के आय स्रोत बढ़ेंगे, वृश्चिक को बड़ी जिम्मेदारी

अगली खबर