July Rashifal Kumbh Rashi 2024: जुलाई महीने में सूर्य, मंगल, सूर्य और बुध जैसे बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। वहीं 29 जून को शनि का वक्री हो रहे हैं, इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। मासिक कुंभ राशिफल जुलाई में जानिए इनके कारण कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जुलाई महीना (Aquarius Monthly Horoscope)
जुलाई राशिफल के अनुसार कुंभ राशि वालों का भाई-बहनों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। इसीलिए उनके साथ स्नेहपूर्वक व्यवहार रखें। परिवार में संपत्ति को लेकर कोई पुरानी बात उभर सकती है, जो मन को आशंकित करेगा। परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इसलिए जुलाई में रोज हनुमान चालीसा पढ़ें, इससे आपके परिवार संकट दूर होगा।
जुलाई में कुंभ राशि वालों पर मंगल भारी है, जिससे इस राशि के लोगों को व्यापार में थोड़ा घाटा हो सकता है। व्यापारी हैं तो बाजार में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है, जिससे आपके हाथ से कई सौदे निकल सकते हैं। किसी भी डील को करते समय बड़ों का परामर्श जरूर लें। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के मन में भविष्य को लेकर आशंका रहेगी लेकिन वे अपने काम से संतुष्ट भी रहेंगे। प्राइवेट जॉब करने वाले जुलाई में अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे बॉस भी प्रसन्न होगा। इस महीने वेतन में भी वृद्धि संभव है।
कुंभ मासिक राशिफल शिक्षा और करियर के अनुसार इस महीने कुंभ राशि के जो लोग स्कूल में पढ़ रहे हैं, वो नए उपाय खोजेंगे और नई चीजों को सीखने, नई काम करने पर समय खर्च करेंगे। कुछ चुनौतियां आपके रास्ते में आ सकती हैं लेकिन आप उनका डटकर सामना करेंगे। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में निराशा हो सकती है। मुख्यतया होटल मैनेजमेंट के छात्र जुलाई में अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को बड़ा मौका मिल सकता है। इस महीने अवसर हाथ से जाने न दें।
कुंभ राशि प्रेम जीवन के अनुसार जुलाई आपके लिए शानदार है। इस महीने साथी के प्रति ईमानदार रहेंगे। विवाहित लोग साथी के प्रति भावुक हो सकते हैं और उनके लिए कुछ नया करने का प्रयत्न करेंगे। जो अभी रिलेशन में हैं उन्हें अपने पार्टनर के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को जुलाई में जीवनसाथी ढूंढ़ने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। यदि आप किसी की ओर आकर्षित हैं तो वहां से भी आपको निराशा हाथ लगेगी।
कुंभ राशिफल जुलाई स्वास्थ्य जीवन के अनुसार इस महीने कमजोरी महसूस करेंगे और किसी ना किसी बीमारी से पीड़ित रहेंगे। इस महीने अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और किसी बात की ज्यादा चिंता न करें। मानसिक रूप से भी अस्वस्थ हो सकते हैं, तनाव परेशान कर सकता है।
जुलाई माह के लिए कुंभ राशि का शुभ अंक 8 और शुभ रंग ग्रे रहेगा। इसलिए इस महीने ग्रे रंग और अंक 8 को प्राथमिकता दें। इससे आपको राहत मिलेगी।