Saptahik Tula Rashifal: आपकी राशि तुला है तो तुला साप्ताहिक राशिफल में जानिए नया सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा या अशुभ, पढ़ें साप्ताहिक तुला राशिफल भविष्यवाणी
Libra Weekly Horoscope: साप्ताहिक तुला राशिफल में आप जान सकते हैं अगले 7 दिन कैसी रहेगी आपकी आमदनी, आर्थिक स्थिति, सामाजिक जीवन और स्वास्थ्य, पढ़ें साप्ताहिक तुला राशिफल (Saptahik Tula Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवनः सप्ताह की शुरुआत बेहद शुभ रहेगी। गृहस्थ जीवन में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा। नया वाहन खरीद सकते हैं। कारोबार में एक साथ बहुत सारे ऑर्डर मिल सकते हैं। सकारात्मक सोच के प्रभाव से बहुत सी परेशानियों का समाधान निकाल लेंगे। काम के प्रति आपका उत्साह बढ़ेगा।
शिक्षण-अध्यापन से जुड़े लोगों को पदोन्नति मिल सकती है। रूके हुए काम आसानी से पूरा कर लेंगे। रविवार और शनिवार सभी कार्यों के लिए शुभ रहेगा। विद्यार्थियों के मार्ग में रूकावटें आ सकती हैं। अपनी छवि को लेकर चिंतित रहेंगे। यात्राओं में कुछ असुविधा हो सकती है। घर से काम करने वाले जातकों पर दबाव ज्यादा होगा।
ये भी पढ़ेंः
साप्ताहिक तुला राशिफल 25 से 31 मई 2025 के अनुसार नए सप्ताह में तुला राशि वाले जीवनसाथी को पूरा समय देंगे। दांपत्य जीवन में रोमांस बढ़ेगा। मित्रों के व्यवहार में आपके प्रति कपट भाव हो सकता है। प्रेम संबंधों को लेकर थोड़े सतर्क रहें।
स्वास्थ्य राशिफलः नएसप्ताह में तुला राशि वालेअपने स्वास्थ्य को हल्के में न लें। सप्ताह मध्य में शरीर में थकावट हो सकती है। खानपान की शुद्धता का ध्यान रखें। सोमवार और मंगलवार कमजोर दिन रहेंगे। पक्षियों को सप्तधान्य के दाने और जल की व्यवस्था करें।
लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद
आराध्यः मां दुर्गा