राशिफल

Mithun Rashi 2025: मिथुन राशि वालों को साल 2025 के मध्य में निवेश से लाभ, जानें कैसा रहेगा आपके लिए अगला साल

Mithun Rashi 2025: नए साल 2025 की आहट तेज हो गई है। ऐसे में आपके मन में प्रश्न उठ रहे होंगे कि साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा, मेरी पदोन्नति होगी या नहीं, व्यापार में वृद्धि होगी या नही, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, आपकी राशि मिथुन है तो जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 में आप आज जान सकते हैं सभी सवालों के जवाब ..

2 min read
Mithun Rashi 2025: मिथुन वार्षिक राशिफल

Mithun Rashifal 2025: जयपुर के ज्योतिषाचार्य डॉ.अनीष व्यास के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए साल 2025 तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है। मार्च 2025 तक शनि देव भाग्य के माध्यम से कुछ सपोर्ट देंगे। वहीं इसके बाद आपसे अधिक मेहनत लेकर अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं। इसका अर्थ है नव वर्ष 2025 मिथुन राशि वालों को मेहनत कराएगा लेकिन परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है।


राहु के गोचर को देखते हुए अपने बड़े बुजुर्गों और सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध रखने की कोशिश जरूरी रहेगी। पुरुषार्थ करने के साथ-साथ धर्म, आध्यात्म और परमात्मा के प्रति निष्ठा भी जरूरी रहेगी, तभी मानसिक शांति बरकरार रह सकेगी, जिसका प्रभाव आपके काम धंधे और व्यक्तिगत जीवन पर नजर आएगा।

ये भी पढ़ें

Saptahik Rashifal 22 to 28 December: तुला, धनु समेत 3 राशियों के अच्छे दिन, साप्ताहिक राशिफल में जानें अगले 7 दिन कैसा रहेगा करियर, कितनी होगी आय

बृहस्पति गोचर में रहना होगा संभलकर

वहीं आध्यात्म से दूरी मानसिक चिंता बढ़ाने का काम कर सकती है। बृहस्पति का गोचर मई के महीने तक कमजोर लेकिन बाद में तुलनात्मक रूप से अच्छे परिणाम देगा। आर्थिक मामले में इस साल आप मिले जुले परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। मामला प्रेम प्रसंग का हो या फिर दांपत्य जीवन का, मई के बाद का समय आपके लिए तुलनात्मक रूप से अच्छा रहेगा। विद्यार्थीगण भी मई के बाद ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः


विदेश में मुनाफा

आपकी राशि मिथुन है तो इस साल आपको विदेशी भूमि से अचानक लाभ मिलता नजर आएगा। आपको धन कमाने के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको विदेशी कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलेगा। बिजनेस ट्रिप से आपको अच्छा खासा फायदा होगा। इस साल आप कुछ बड़ा करने का प्लान बनाएंगे फिर चाहे वो बिजनेस से जुड़ा प्लान हो या अपना खुद का कुछ स्टार्ट-अप शुरू करने का विचार हो। इसमें भाग्य आपका साथ देगा और आप अपनी हर शुरुआत में सफलता हासिल करेंगे।

ये भी पढ़ेंः

शेयर मार्केट से लाभ

शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को अपने इन्वेस्टमेंट में अच्छा आर्थिक लाभ होगा। विशेष रूप से साल 2025 के मध्य में मिथुन राशि वालों को निवेश से लाभ होगा। पार्टनरशिप में काम कर रहे मिथुन राशि के लोगों के लिए साल 2025 बहुत फायदेमंद साबित होगा।

हालांकि आपको भरोसेमंद व्यक्ति के साथ मिलकर ही अपना काम शुरू करना चाहिए। बिजनेस में आप जितना फोकस होकर आगे बढ़ेंगे उतनी ही तेजी से आपके बिजनेस की ग्रोथ होगी। इस साल आपके जीवन में धन की कोई कमी नहीं होगी। प्रॉपर्टी से जुड़ी डील्स में आपको बहुत ही सोच समझकर कदम उठाने चाहिए।

ये भी पढ़ें

Weekly Horoscope 22 To 28 December: नए सप्ताह में इन दो राशियों को धन लाभ और करियर में तरक्की, साप्ताहिक राशिफल में आप भी जानें भविष्य

Also Read
View All
Meen Rashifal 2026 : मीन राशिवालों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा नया साल, सेहत और रिश्तों पर दें खास ध्यान

8 दिसंबर 2025 का राशिफल : इन 5 राशियों के खुलेंगे भाग्य के द्वार, वृश्चिक को अचानक लाभ, कन्या को नए रिश्ते, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

टैरो राशिफल 8 दिसंबर 2025: मेष लेंगे कड़े फैसले, कर्क का साथ देगा भाग्य, जानिए बाकी राशियों का हाल

07 दिसंबर 2025 का राशिफल (Aaj Ka Rashifal): इन 5 राशियों को मिल सकता है रुका हुआ पैसा, जानें शुभ रंग और अंक, जानें सभी 12 भविष्यफल

टैरो राशिफल 7 दिसंबर 2025 : मेष को नई पार्टनरशिप, वृषभ को संघर्ष, मकर को धन लाभ, मिथुन की तरक्की, कन्या के आय स्रोत बढ़ेंगे, वृश्चिक को बड़ी जिम्मेदारी

अगली खबर