Mithun Saptahik Rashifal: ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानिए 12 अप्रैल तक क्या आपको मिल रहा भाग्य का साथ (gemini weekly horoscope 6 to 12 April)
Gemini Weekly Horoscope 6 to 12 April: अप्रैल का दूसरा सप्ताह राम नवमी 2025 यानी रविवार से शुरू हो गया है। एक दिन बाद ही बुध भी मीन राशि में मार्गी हो गए हैं। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। आइये जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए कैसा यह वीक (Mithun Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल रविवार से शनिवार के अनुसार बुध की राशि मिथुन के लिए राम नवमी से शुरू हो रहा सप्ताह भागदौड़ भरा रहने वाला है। इन 7 दिनों में मिथुन राशि वालों के सिर पर अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इसे पूरा करने के लिए आपको खूब मेहनत करनी होगी।
आप प्रोफेशनल्स हैं तो सप्ताह के पहले हिस्से में कठिनाई आएगी। सचेत रहें कि काम की अधिकता से परेशान होकर अपने काम को दूसरों के जिम्मे न छोड़ें। अपनी योजनाओं का महिमामंडन करने की बजाए उसे गुप्त रूप से पूरा करने का प्रयास करें वर्ना लोग अड़ंगे लगा सकते हैं। आर्थिक मामलों में भी मिलेजुले फल मिलेंगे।
सप्ताह के पहले हिस्से में खर्च बढ़ेंगे। इसलिए धन और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलें, इसी में भलाी है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाहा परिणाम पाने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। वाहन खरीदने की योजना बनेगी, व्यवसाय में नए अनुबंध हो सकते हैं। कारोबारी मामलों के लिए सप्ताह शुभफल देने वाला है।
ये भी पढ़ेंः
अधीनस्थ कर्मचारियों से असंतुष्ट रहेंगे। किसी पर अधिक विश्वास न करें। अनुसंधान संबंधी काम में सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास में कमी रहेगी, युवा करियर को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे। बेरोजगार नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। कठिन विषयों की पढ़ाई में समस्या आएगी।
मिथुन राशि फैमिली लाइफ के अनुसार इस सप्ताह ऑफिस में विपरीत जेंडर का कोई व्यक्ति आपकी ओर आकर्षित हो सकता है। पुरुष जातकों को पत्नी के भाग्य का साथ मिलेगा।
लव पार्टनर के साथ दूरियां बन सकती हैं। वैवाहिक जीवन को भी ठीक करने के लिए बिजी शेड्यूल से समय जीवनसाथी के लिए निकालना होगा, उसकी भावनाओं की कद्र करनी होगी।
स्वास्थ्य राशिफलः वायरल बुखार और सिरदर्द की समस्या हो सकती है। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ आपके लिए लाभदायक रहेगा।
लकी नंबरः 3, 6
लकी कलरः पीला
आराध्यः गणेशजी