Saptahik Rashifal 7 to 13 July 2024: जुलाई का दूसरा सप्ताह ग्रह गोचर के लिए महत्वपूर्ण है। 7 जुलाई को शुक्र कर्क राशि में गोचर कर चुके हैं और 12 जुलाई को मंगल वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इसका सभी राशियों पर गंभीर असर पड़ेगा। अब साप्ताहिक राशिफल में जानें तुला से मीन तक सबका कैसा रहेगा भविष्य (Weekly Horoscope Prediction) ..
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक तुला राशिफल के अनुसार 7 जुलाई से 13 जुलाई के अनुसार जुलाई के दूसरे सप्ताह में अपने लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास करें, मेहनत बेकार नहीं जाएगी। अगर किसी को उधार दिया है तो इस सप्ताह पैसे वापस मिल जाएंगे। हालांकि नौकरीपेशा लोगों को सावधान रहना होगा। शेयर और सट्टा बाजार में सोच समझकर निवेश करें तो लाभ होगा। तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए समय अनुकूल है, जबकि उच्च शिक्षा, चिकित्सा अनुसंधान आदि में से जुड़े लोगों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
पारिवारिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल के अनुसार दोस्तों और भाई-बहनों के साथ आप इस सप्ताह तीर्थस्थान पर जा सकते हैं। प्रियजन से बार बार मिलने की कोशिश सफल रहेगी। मन ही मन आपको प्रेम सुख और आत्मीयता का अहसास होगा। दोस्तों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। आपकी अपने पुराने परिचितों से मुलाकात होगी।
स्वास्थ्य जीवनः जुलाई के नए सप्ताह में आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। मानसिक दबाव में आप अक्रामक हो सकते हैं। पिताजी का स्वास्थ्य थोड़े समय के लिए परेशान कर सकता है। इस सप्ताह कार्य की अधिकता से थकान रहेगी। पेट दर्द से परेशान हो सकते हैं। इसलिए आप सावधान रहें। प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और सूर्य नारायण की साधना करें।
करियर और आर्थिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 7 जुलाई से 13 जुलाई का सप्ताह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। दोस्तों के साथ घूमने फिरने से बचें वर्ना पढ़ाई पर बुरा असर पढ़ेगा। व्यवसायी लोगों के लिए पैसा प्रवाह धीमी गति से चलेगा। शेयर बाजार में कुछ भी करने से पहले आपको नफे नुकसान के बारे में सोचना होगा। उच्च अधिकारियों के साथ आपकी अनबन हो सकती है। जो लोग टीवी, सिनेमा और लेखन से जुड़े क्रिएटिव फील्ड में काम करते हैं उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी।
पारिवारिक जीवनः अपने प्रियजनों के साथ घूमने फिरने जा सकते हैं। आपको पहले बने प्रेम संबंधों को मधुर बनाए रखने के लिए वाणी पर ध्यान देना होगा। भाई बंधु के साथ किसी मामले में चर्चा होगी। बातचीत से गलतफहमी हो सकती है। वैवाहिक जीवन सामान्य स्थिति में रहने की संभावना है।
स्वास्थ्य जीवनः इस सप्ताह आप का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। घर के बुज़ुर्गों को लेकर अस्पताल के चक्कर काटने पड सकते हैं। गैस, एसिडीटी और पेट की बीमारियों को लेकर सावधान रहना होगा। आहार संबंधी आदतों पर ध्यान दें। प्रतिदिन हनुमान जी को चूरमा या बूंदी प्रसाद चढ़ाकर चालीसा का सात बार पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः जुलाई के दूसरे सप्ताह में छात्रों को बेहतर नतीजे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। विद्यार्थियों को लगन और एकाग्रता के साथ अध्ययन करना होगा, अध्ययन में किसी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं है। बिजनेस और कॉर्पोरेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों को लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय बहुत ही अनुकूल है। पदोन्नति या वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं, यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो कोई बेहतर नौकरी मिल सकती है। व्यापारी कहीं अच्छी जगह पूंजी निवेश कर सकते हैं।
पारिवारिक जीवनः जुलाई के नए सप्ताह में आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों की ओर झुकाव बढ़ेगा। प्रियतम के साथ अच्छा समय बिताएंगे। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। अपनों से मुलाकात होगी। परिचित, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार करने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल के अनुसार आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से नया अच्छा है। हालांकि गुस्से, अहंकार को त्यागना होगा। कार्य के दौरान स्वास्थ्य में लापरवाही न बरतें, माता और लाइफ पार्टनर का स्वास्थ्य आपके लिए मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। तली हुई चीजों को न खाएं। हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाकर हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनःमकर साप्ताहिक राशिफल के अनुसार जुलाई के दूसरे सप्ताह में नुकसान से बचने के लिए लापरवाही ठीक नहीं है, अगर आप पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की चाहते हैं तो दोनों में तालमेल बनाएं। इस सप्ताह किसी भी तरह के निवेश से बचें, अच्छा होगा। शेयर बाजार, ब्याज, कमिशन आधारित कार्यों में विशेष लाभ होगा। लंबे समय से फंसा उधार मिल जाएगा। छात्र वर्ग को इस समय चिंता रहेगी। यदि आप अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ते हैं तो नतीजे अच्छे मिलेंगे। कपड़े, आभूषण और सौंदर्य प्रसाधन आदि पर धन खर्च करेंगे।
पारिवारिक जीवनः प्रियजनों के साथ संबंधों को अनुकूल बनाए रखने के लिए वाणी पर ध्यान दें। छोटी छोटी बातों या गलतफहमी के कारण संबंधों में तनाव न होने दें। प्रियजनों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। इस सप्ताह शराब का सेवन करने से बचें और गुस्से पर काबू रखें।
स्वास्थ्यः इस सप्ताह सड़क पार करते समय या वाहन चलाते समय सतर्क रहें वर्ना चोटिल हो सकते हैं। शरीर की देख रेख करें, गर्म कपड़ों का भरपूर प्रयोग करें। खान-पान पर कंट्रोल रखें। आंखों पर भी ध्यान दें। प्रतिदिन हनुमान जी को चूरमा या बूंदी प्रसाद चढ़ाकर हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में नए वाहन की खरीद या घर की साज-सज्जा पर धन खर्च करेंगे। किस्मत अच्छी रहेगी। नौकरी परिवर्तन या स्थानांतरण की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को इस समय अधीनस्थों से भय महसूस होगा। छात्र वर्ग को किसी भी प्रकार की यात्रा पर जाने से बचना चाहिए।
पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में किसी तीर्थ पर जा सकते हैं। संबंधों के मामले में समय अनुकूल है। प्रेम संबंधों को लेकर चिंतित रहेंगे। प्रियजन का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक विवादों से बचने की जरूरत रहेगी। आप पारिवारिक मामलों में समाधान लाने की नीति पर ध्यान केंद्रित करें।
स्वास्थ्यः इस सप्ताह आपको कुछ तकलीफ हो सकती है, स्वस्थ रहने के लिए आप लाइफ स्टाइल बदलने का प्रयास करेंगे। खानपान पर नियंत्रण रखें. एसिडिटी हो सकती है। बुज़ुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता भी सता सकती है। हनुमान जी की पूजा करें और प्रसाद के रूप में सिंदूर का तिलक लगाएं।
करियर और आर्थिक जीवनः इस सप्ताह नौकरीपेशा लोग लगन और निष्ठा से काम करेंगे। पूरा सप्ताह अच्छा रहेगा, बशर्ते मेहनत करें और सोच समझकर बोलें। छात्र पढ़ाई पर अधिक ध्यान नहीं देंगे। प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो मेहनत करें। आय और संपत्ति में वृद्धि की संभावना है। टूरिज्म, सेल्स, मार्केटिंग से जुड़े लोगों को यात्रा करनी पड़ेगी।
पारिवारिक जीवनः इस सप्ताह व्यक्तिगत जीवन में परेशानियों की वजह से तनाव रहेगी। प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल समय है। प्रियजन के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रख सकते हैं। डेटिंग पर जाने के लिए समय अच्छा है। हालांकि कोई बाधा डालने का प्रयास कर सकता है।
स्वास्थ्य जीवनः इस सप्ताह अनियमित भोजन टालें और बहुत सारा पानी पीएं। इसके साथ ही यात्रा के दौरान सावधान रहें वर्ना तबीयत खराब हो सकती है। प्रतिदिन मां लक्ष्मी की पूजा में श्रीसूक्त का पाठ करें और किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं।